मिर्जापुरः नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
यूट्यूब से नकली नोट बनाने की ट्रेनिंग लेकर काले धंधे को अंजाम देने जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: February 2, 2018, 5:26 PM IST
यूपी के मिर्जापुर जिले की पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह यूट्यूब से नकली नोट बनाने की ट्रेनिंग लेकर काले धंधे को अंजाम देने के लिए तैयार हो रहे थे. लेकिन जब ये गिरोह बजार में कालाधंधा करने के लिए पहली बार उतरे तभी पुलिस ने इनका भंडाफोड़ कर दिया.
दरअसल लालगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी रामस्वरूप वर्मा वाहन चेकिंग के दौरान देखा कि, बाइक सवार दो युवक फरार होने की कोशिश कर रहे हैं. तभी पुलिस को शक हुआ और उनके फरार होने से पहले ही वे बरम बाबा के स्थान पर पकड़ गए. जिनके पास से सौ रुपए के 34 हजार 400 रुपए के नकली नोट बरामद हुए है.
पकड़े गए आरोपी का नाम विवेक कुमार तिवारी और प्रतीक कुमार मिश्रा है. दोनों ही युवक यूपी के रहने वाले हैं. विवेक कुमार तिवारी सुरियावां भदोही का रहने वाला है, वहीं प्रतीक कुमार मिश्रा देवदासपुर का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने स्वीकार किया कि, वह पहले भी कुछ नकली नोट बाजार में धोखेबाजी से चला चुके हैं .लेकिन इस बार वे ट्रेनिंग के बाद पहली बार नकली नोट की सप्लाई करने जा रहे थे.
दरअसल लालगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी रामस्वरूप वर्मा वाहन चेकिंग के दौरान देखा कि, बाइक सवार दो युवक फरार होने की कोशिश कर रहे हैं. तभी पुलिस को शक हुआ और उनके फरार होने से पहले ही वे बरम बाबा के स्थान पर पकड़ गए. जिनके पास से सौ रुपए के 34 हजार 400 रुपए के नकली नोट बरामद हुए है.
पकड़े गए आरोपी का नाम विवेक कुमार तिवारी और प्रतीक कुमार मिश्रा है. दोनों ही युवक यूपी के रहने वाले हैं. विवेक कुमार तिवारी सुरियावां भदोही का रहने वाला है, वहीं प्रतीक कुमार मिश्रा देवदासपुर का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने स्वीकार किया कि, वह पहले भी कुछ नकली नोट बाजार में धोखेबाजी से चला चुके हैं .लेकिन इस बार वे ट्रेनिंग के बाद पहली बार नकली नोट की सप्लाई करने जा रहे थे.