मिर्जापुर: शटरिंग के दौरान गिरा रेलवे पुल, एक मजदूर घायल

निर्माणाधीन पुल के मलवे की फोटो.
जब रेलवे का निर्माणाधीन पुल(अंडर ओवर ब्रिज) शटरिंग के बाद अचानक गिर पड़ा. इस घटना में एक मजदूर घायल हो गया.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: February 4, 2018, 12:56 PM IST
मिर्जापुर में रविवार को कानपुर से मुगलसराय तक बन रहे नए रेलवे ट्रैक पर उस समय बड़ा हादसा होते-होते बचा गया. जब रेलवे का निर्माणाधीन पुल(अंडर ओवर ब्रिज) शटरिंग के बाद अचानक गिर पड़ा. इस घटना में एक मजदूर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए है. फिलहाल इस घटना की जांच पुलिस भी कर रही है.
घटना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के विस्कुरी गांव की है. बताया जा रहा है कि पुल को शटरिंग कर उसे छोड़ दिया गया था. इसी बीच अचानक पुल भरभराकर गिर पड़ा. मौके पर पहुचे जेएमआर कंपनी के इंजीनियर पुल के मलवे को हटवा रहे है.
वही स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह भोर में अचानक तेज आवाज हुआ तो हम लोग आ यहां देखा तो पुल गिरा पड़ा था. बता दे कि जिले में पिछले आठ महीने से नए रेलवे ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है. वहीं कंपनी के खिलाफ रेलवे ने जांच के आदेश दिए है.
घटना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के विस्कुरी गांव की है. बताया जा रहा है कि पुल को शटरिंग कर उसे छोड़ दिया गया था. इसी बीच अचानक पुल भरभराकर गिर पड़ा. मौके पर पहुचे जेएमआर कंपनी के इंजीनियर पुल के मलवे को हटवा रहे है.
वही स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह भोर में अचानक तेज आवाज हुआ तो हम लोग आ यहां देखा तो पुल गिरा पड़ा था. बता दे कि जिले में पिछले आठ महीने से नए रेलवे ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है. वहीं कंपनी के खिलाफ रेलवे ने जांच के आदेश दिए है.