रिपोर्ट : मंगला तिवारी
मिर्जापुर . जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रदर्शनी में युवा वैज्ञानिकों ने भविष्य को देखते हुए अपने मॉडल्स का प्रदर्शन किया. विंध्याचल मंडल के आयुक्त डॉ. मुथु कुमार स्वामी और संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल ने निरीक्षण कर छात्रों को प्रोत्साहित किया. वहीं, छात्रों की प्रतिभा को देखर वह काफी प्रभावित भी नजर आए.
मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मिर्जापुर, भदोही व सोनभद्र जनपद के विद्यार्थियों ने कुल 45 मॉडल प्रस्तुत किया . छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. विज्ञान की इस प्रदर्शनी में बच्चों ने पौधों को खाद देने की मशीन, इलेक्ट्रो गन, एंटी स्मॉग गन, आलू खोदने की मशीन एवं जैव विविधता के साथ कई अन्य प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया .
नवोदय के छात्र ने बनाया अनोखा जूता
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र ईश नारायण शुक्ल ने इलेक्ट्रो शूज पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया. ईश नारायण ने बताया कि यह जूता पहन कर चलने से बिजली तैयार होती है. इसको 3 देशों के वैज्ञानिकों के सहयोग से बनाया है. यह जूता सिंगल स्टेप चलने पर 12.4 वोल्ट बिजली जनरेट करता है. खास बात यह है कि इसको बनाने में सिर्फ 175 रुपए का खर्च आया है. इसको पहन कर 3 से 4 किलोमीटर तक चलने पर एक मोबाइल शत प्रतिशत चार्ज हो जायेगा. साथ ही ईश नारायण ने बताया कि जूते की ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक ऐसी टाइल बनाई है जो कि एक दिन में 90 करोड़ वोल्ट बिजली उत्पन्न करने में सक्षम है. इसमें ईसीपी नाम का एक डिवाइस लगाया है जो कि उत्पन्न बिजली को बेचने में सहायता करेगा.
वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान था प्रदर्शनी का थीम
जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक सुशील पांडेय ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने से बच्चों को बहुत मोटिवेशन मिलता है. आज आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का थीम वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान था. जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच,सरोकार,अंधविश्वास एवं कुरीतियों पर अपना वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने एवं उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का प्रयास है. इस प्रदर्शनी में मंडल के तीनों जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि यहां से चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भेजा जाएगा.
.
Tags: Mirzapur news, Uttar Pradesh News Hindi
इस शख्स ने घर नहीं देश बसाया, बस 15 लाख खर्च किए, पासपोर्ट से लेकर करेंसी सब छापी, सिर्फ 500 लोगों की आबादी
'By Mistake... बस हो गई तो हो गई, याद मत दिलाओ' जब मलाइका संग शादी को याद कर अरबाज खान ने दिया अजीब रिएक्शन
गोविंदा ने इन 5 फिल्मों को ठुकराया, खुद बर्बाद किया अपना करियर, अगर ना करते रिजेक्ट, तो आज भी होते सुपरस्टार