होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अनोखी प्रेम कहानी: बुआ के घर शादी में आई लड़की को हुआ प्यार, 24 घंटे के अंदर लिए सात फेरे

अनोखी प्रेम कहानी: बुआ के घर शादी में आई लड़की को हुआ प्यार, 24 घंटे के अंदर लिए सात फेरे

एक दिन में हुआ प्यार, अगले दिन शादी

एक दिन में हुआ प्यार, अगले दिन शादी

Mirzapur Love Story: लड़की के माता-पिता के घर वापस लौट जाने के बाद चाचा-चाची ने कन्यादान करने को तैयार हुए. इसके बाद अग ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- मंगला तिवारी

मिर्जापुर. ‘प्यार अंधा होता है’… यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी. प्यार कब किससे और कहां हो जाए यह किसी को नहीं पता होता है. कई दफा ऐसे उदाहरण सामने आते हैं कि ये बातें खुद ब खुद सच साबित हो जाती हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद से सामने आया है. जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां बुआ के घर शादी में शामिल होने आई लड़की को एक लड़के से प्यार होता है और अगले दिन दोनों शादी कर लेते हैं.

बता दें, मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र के महड़ौरा गांव में एक अनोखा विवाह रस्म देखने को मिला है. जहां एक दिन में प्यार होता है और अगले दिन दोनों परिवार के रजामंदी से प्रेमी युगल की शादी कर दी जाती है. बता दें कि यह कहानी बेशक फिल्मी लगे लेकिन यह पूरी तरह से सच है.

बुआ के घर आई हुई थी लड़की
विरोही-महड़ौरा गांव निवासी चंद्रबली कुशवाहा की बेटी की शादी 14 मार्च, मंगलवार को थी. शादी में प्रयागराज जनपद के मांडा निवासी अनीता मौर्य भी अपने परिवार के साथ बुआ के यहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी. विवाह में शामिल होने आई अनिता को गांव के ही कमलेश नाम के युवक से इस कदर प्यार हो गया कि दोनों विवाह के लिए हठ करने लगे. यह बात लड़की के माता-पिता को नागवार गुजरी. उन्होंने लड़की को मनाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए. जिसके बाद दोनों घर वापस लौट गए.

चाचा व चाची ने किया कन्यादान
लड़की के माता-पिता के घर वापस लौट जाने के बाद चाचा-चाची ने कन्यादान करने को तैयार हुए. इसके बाद अगले दिन यानी 15 मार्च, बुधवार को दोनों की शादी गांव में स्थित राम जानकी मंदिर में हुआ. हिंदू रिति रिवाज के अनुसार संपन्न इस अनोखे विवाह में गांव वालों ने भी बढ़चढकर हिस्सा लिया. महड़ौरा गांव के निवासी चंद्रबली कुशवाहा ने बताया कि दोनों को एक दिन में प्यार हो गया और शादी की जिद करने लगे. जिसके बाद इनकी शादी धूम धाम से गांव के मंदिर में करा दी गई है. इस शादी के लिए एक रुपये दहेज नहीं लिया गया है.

Tags: Love affair, Love Story, Marriage news, Mirzapur news, Mirzapur Police, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें