नितिन गडकरी ने कहा कि हम आम लोगों को भी शामिल करना चाहते हैं, जो NHAI में 1 लाख रुपये से ज्यादा निवेश कर सकें. (फाइल फोटो)
मिर्जापुर. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के करीब आते ही सभी पार्टियां अपनी-अपनी मुहिम में जुट गई हैं. इसी के तहत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को मिर्जापुर आए थे. गडकरी ने मिर्जापुर के लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि माता विंध्यवासिनी की धरती पर आगमन का मौका मिला है, हम हाथ जोड़कर उनकी प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी धनवान प्रदेश है, लेकिन यूपी के लोग गरीब क्यों हैं? सड़कों के निर्माण का श्रेय केवल आम जनता का है. आमजन ही की बदौलत हमारी सरकार आई है. इसलिए परिवर्तन हुआ है.
गडकरी ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि अविरल, निर्मल गंगा रहे, वह आज पूरा हो रहा है. जलमार्ग का भी विस्तार हो रहा है. 40 रिवर पोर्ट बन रहे हैं. उन्होंने मिर्जापुर के लोगों को उम्मीद दिलाई की जल्द ही उन्हें सी-शिप का तोहफा मिलेगा. गडकरी ने कहा कि अगली बार हम जब भी दिल्ली से मिर्जापुर आएंगे तो, सी-शिप में ही बैठकर आएंगे. उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के बिना यूपी में कोई काम पूरा नहीं हो सकता. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि फिर से योगी की सरकार बनाओ, हम 8 लाख करोड़ की सड़कें बनाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में इस डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए आपको ताकत लगानी पड़ेगी, तभी वह हाई स्पीड से दौड़ेगी.
गडकरी ने यूपी में लगातार बन रही सड़कों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि सड़कें बनने से ही यात्रा तय करने में कम समय लग रहा है. आज एनएचएआई की ट्रिपल रेटिंग है, हमारे पास पैसों की कोई कमी नहीं है. योगी ने यूपी की तस्वीर बदल कर दी है. योगी को यूपी और यूपीवाले कभी भूल नहीं सकते. उन्होंने पूरे प्रदेश में सुशासन की स्थापना की है. गडकरी ने कहा कि आज तक हमने किसी ठेकेदार से मालपानी नहीं लिया और न ही उनको हमारे दरवाजे तक आना पड़ा. आज हम फिर कहते हैं कि ठेकेदारों से सड़क नहीं बनी, तो बुलडोजर चलेगा.
.
Tags: Mirzapur news, Union Minister Nitin Gadkari, UP Chunav 2022
Sehore Borewell Rescue: बच्ची को बचाने में जुटी सेना, पिछले 45 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
हॉलीवुड या साउथ नहीं... कोरियन फिल्मों की रीमेक हैं ये 8 पॉपुलर बॉलीवुड मूवीज, बॉक्स ऑफिस पर मचा चुकी हैं गदर
PHOTOS: किलाउआ ज्वालामुखी में फिर विस्फोट, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, चारों तरफ धुआं और आग की बौछारें