रिपोर्ट : मंगला तिवारी
मिर्जापुर. जनपद में विंध्याचल स्थित रोडवेज परिसर में नवरात्रि के अवसर पर नौ दिवसीय विंध्य महोत्सव मनाया जा रहा है. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के पहल पर आयोजित इस महोत्सव में लोक संगीत, भजन संध्या के साथ ही प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव में रोजाना गीत-संगीत, नृत्य तथा कई अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों से पूरा पंडाल नई ऊर्जा और उत्साह से भर उठा है.
नवरात्र के सप्तमी की रात में विंध्य महोत्सव में दर्शकों को एक अनोखा नजारा देखने को मिला. महोत्सव में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली पूरे हर्षोल्लास के साथ खेली गई. महोत्सव के दौरान उस समय पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अपने पति गगनदीप सिंह के ऊपर प्रेम भाव के साथ लाठियां बरसाती हुई नजर आई. वहीं आईएएस गगनदीप सिंह खुद को ढाल से बचाते हुए नजर आए. डीएम दिव्या मित्तल प्रेम पगी लाठियां लगातार बरसा रहीं थीं और गगनदीप सिंह ढाल से लगातार बचाव कर रहे थे.
लट्ठमार होली बना आकर्षण का केंद्र
विंध्य महोत्सव में राधारानी रूपी गोपियों ने नंदगांव के कृष्ण रुपी हुरियारों पर जमकर प्रेम पगी लाठियां बरसाईं. इस अनोखी लीला को देख दर्शक भी खूब आनंदित हुए. लठामार होली का यह खेल ,पंडाल के बीच मौजूद जन समूह को अलौकिक आनंद की अनुभूति करा रहा था. इनके अलावा पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा और अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के ऊपर भी गोपियों ने प्रेम भरी लाठियों से खूब प्रहार किया.
बेहतर कार्यक्रम आयोजित करने का होगा प्रयास
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि विंध्य धाम की बहुत महत्ता है. मां विंध्यवासिनी के चरणों में हम छोटा सा श्रृंगार करना चाह रहे थे. विंध्य महोत्सव में मिर्जापुर जनपद के साथ ही पूरे देश के कोने-कोने से आए कलाकार हिस्सा ले रहे है और अपने गायन व नृत्य कला का प्रदर्शन कर रहे है. उम्मीद है यहां आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को पसंद आ रहा होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इससे बेहतर कार्यक्रम आयोजित कराने का प्रयास किया जाएगा.
.
Tags: Mirzapur news, Uttar Pradesh News Hindi
कमल हासन ने the Kerala Story को बताया प्रोपेगेंडा, सुदीप्तो सेन का पलटवार, बोले- 'हमारे देश में बहुत Stupid..'
IPL Final: हार्दिक पंड्या इतिहास रचने के करीब, लगातार दूसरी ट्रॉफी जीतने का बड़ा संयाेग, धोनी हो जाएंगे मायूस
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता