होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /यहां घरौंदा बनाया तो पूरा होगा खुद के घर का सपना! मुराद मांगने दूर-दूर से आते हैं लोग

यहां घरौंदा बनाया तो पूरा होगा खुद के घर का सपना! मुराद मांगने दूर-दूर से आते हैं लोग

X
भक्तों

भक्तों के आशियाने का सपना होता है पूर्ण

Mirzapur News: आध्यात्मिक धर्मगुरु त्रियोगी नारायण मिश्र ने बताया कि विंध्य पर्वत अपने आप में देवी की कृपा प्राप्त पर्व ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: मंगला तिवारी

मिर्जापुरः यूं तो विंध्याचल मां विंध्यवासिनी की नगरी के रूप में विख्यात है, मगर यहां विंध्य पर्वत पर मां काली और मां अष्टभुजा भी विराजित हैं. यहां दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु मां के तीनों स्वरूपों का दर्शन कर अपनी मनोकामना को प्राप्त करते हैं. वैसे तो विंध्य पर्वत से अनेक धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हैं, लेकिन इनमें से एक मान्यता ऐसी भी है कि पहाड़ पर 9 पत्थरों से घरौंदा बनाने से अपने घर की मन्नत पूरी होती है. ये सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सत्य है.

मिर्जापुर जनपद में स्थित विंध्याचल को लेकर कई पौराणिक कहानियां प्रचलित हैं. मां विंध्यवासिनी, मां काली और अष्टभुजा मां के धाम से जुड़े कई चमत्कार दुनिया भर में विद्यमान हैं. इन्हीं में से एक है घरौंदा बनाने से वास्तव में घर की मन्नत पूरी होना. ऐसा माना जाता है कि अष्टभुजा पहाड़ी पर 9 पत्थरों को मिलाकर घरौंदा बनाने से भक्तों की घर की मनोकामना पूरी होती है.

भक्तों की मनोकामना मां भगवती अवश्य करती हैं पूरी
इस अद्भुत मनोकामना को लेकर यहां देश के कोने कोने से श्रद्धालु आते हैं और घरौंदा बनाकर जाते हैं. त्रिकोण परिक्रमा के दौरान विंध्याचल में काली खोह व अष्टभुजा मार्ग पर लोगों द्वारा पत्थर से घरौंदे बनाए जाते हैं. मान्यता है कि पत्थर से घरौंदा बनाने वाले भक्तों की मनोकामना मां भगवती अवश्य पूर्ण करती हैं और उनका स्वयं का घर बनाने का सपना पूरा होता है. घरौंदा बना रहीं श्रद्धालु तारा देवी में बताया कि वैसे तो उनके पास अपना घर है, लेकिन वो चाहती हैं कि उनके बच्चों के पास भी उनका अपना घर हो, इसलिए यहां अष्टभुजा पहाड़ी पर घरौंदा बना रही हैं.

ऐसे बनाएं अष्टभुजा पहाड़ी पर घरौंदा
आध्यात्मिक धर्मगुरु त्रियोगी नारायण मिश्र ने बताया कि विंध्य पर्वत अपने आप में देवी का कृपा प्राप्त पर्वत है. यह जीवंत पहाड़ है. इस पर्वत का एक बहुत बड़ा रहस्य है. उन्होंने बताया कि जिन भी जातकों के जीवन में आवास का अभाव है और वो आवास की कामना की पूर्ति करना चाहते हैं तो वो इस त्रिकोण धाम में आएं. उन्हें सिर्फ इतना करना है कि अष्टभुजा की पहाड़ी पर 9 पत्थरों को लेना है और उससे घरौंदा बनाना है. याद रखें की नौवें पत्थर को ऊपर की तरफ रखकर छत ढालना न भूलें. यदि भक्त ऐसा करते हैं तो मां भगवती उनके आशियाने के सपने को जरूर पूर्ण करती हैं.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Maa Vindhyavasini Temple, Mirzapur news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें