रिपोर्ट : पीयूष शर्मा
मुरादाबाद . विदेशों की तर्ज पर सिविल लाइंस पुलिस को 21 ई-बाइक सौंपी गई है. इस दौरान महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों का जोश देखते बन रहा था. उन्होंने ई-बाइक पर जमकर फर्राटा भरा. जल्द ही वह ई-बाइक से ही गश्त करते भी नजर आएंगे . एमएचसीएल कंपनी के मुरादाबाद हेड जितेंद्र शर्मा का कहना है कि ई-बाइक से प्रदूषण नहीं फैलेगा.
वॉक इन गो योजना के तहत सिविल लाइंस थाने में तैनात 21 पुलिस कर्मियों को ई-बाइक सौंपी गई है. अगले चरण में गलशहीद, कटघर, कोतवाली व अन्य थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को ई-बाइक सौंपी जाएंगी. पुलिस वाले ई-बाइक को अपने घर भी ले जा सकते हैं. दिसंबर तक उनसे किसी भी प्रकार का पैसा वसूल नहीं किया जाएगा. एक बार चार्ज करने पर यह ई-बाइक पचास से साठ किलोमीटर तक आसानी से जा सकेगी.
सरकारी कर्मचारियों को निशुल्क उपलब्ध होगी ई-बाइक
योजना की जानकारी देते हुए ई-बाइक कंपनी के सीईओ आंशुमान सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को निशुल्क ई-बाइक उपलब्ध कराई जाएंगी. वह ई-बाइक को अपने घर भी ले जा सकते हैं. पहले चरण में महानगर के दो थानों को चुना गया है. उन्होंने बताया कि यह बाइक पूरी तरह से प्रदूषण फ्री है. वर्तमान में शहर में 35 स्टेशनों पर ई-बाइक की सुविधा का लाभ महानगर के लोग उठा रहे है. उनसे नाम मात्र का शुल्क वसूल किया जा रहा है.
आम लोगों के लिए सस्ता प्लान
जरूरी काम निपटाने के बाद लोग दूसरे स्टेशन पर बाइक खड़ी कर सकते हैं. वॉक इन गो योजना में सरकारी कर्मचारी ई-बाइक को अपने घर भी ले सकते हैं. आंशुमान सिंह ने बताया कि आम लोगों के लिए ई-बाइक के लिए सस्ती दर में कई प्लान भी है. इसके तहत वह ई-बाइक को अपने घर ले सकते हैं.
.
Tags: Moradabad News, Uttar Pradesh News Hindi
PHOTOS: ओडिशा रेल हादसा कैसे हुआ? 4 ट्रैक, 3 ट्रेनें... और महज कुछ मिनटों में चली गईं सैकड़ों जानें
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'