चित्रकार जुहैब खान ने सुषमा स्वराज की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है
उत्तर प्रदेश के अमरोहा नगर के युवा चित्रकार जुहैब खान ने कोयले से दीवार पर चित्र बनाकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) आखिकार पंचतत्व में विलीन हो गईं. लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार सभी धार्मिक रस्में पूरी कर मां को मुखाग्नि दी. इस दौरान सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के सभी नेता मौजूद रहे. सुषमा के अंतिम संस्कार में विपक्ष के नेता भी शामिल हुए.
रो पड़े पीएम मोदी
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. पीएम ने सुषमा की बेटी बांसुरी स्वराज के सिर पर हाथ फेरा और उन्हें हिम्मत दिया. फिर मोदी स्वराज कौशल की ओर बढ़ें और उनका हाथ थामकर हौसला बढ़ाया.
पड़ा था दिल का दौरा
बता दें कि बीजेपी की भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें तुरंत एम्स लाया गया. यहां हालत बिगड़ती गई. देर रात करीब 10:50 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
सेहत की वजह से नहीं लड़ा था लोकसभा चुनाव
सुषमा स्वराज सात बार सांसद रह चुकी थीं. लंबे समय से उनकी तबीयत खराब थी. लिहाजा उन्होंने 17वीं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था.
(शिवोम शर्मा अमरोहा)
ये भी पढ़ें:
मायावती ने यूपी संगठन में किया बड़ा फेरबदल, मुनकाद अली बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष
अयोध्या विवाद: SC ने पूछा- क्या भगवान राम या जीसस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sushma swaraj, Sushma swaraj death