चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मुन्नवर राणा पर साधा निशाना.
Fareed Shamshi
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह (Chaudhary Bhupendra Singh) ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munnavar Rana) के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें मुनव्वर राणा ने न्यूज़ 18 से बात करते हुए कहा था कि अगर 2022 में असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार में योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे और मान लेंगे उत्तर प्रदेश मुसलमानों के लिए अब यह सुरक्षित नहीं है. चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुनव्वर राणा का यह बयान राजनीतिक बयान है और वह राजनीति से प्रेरित होकर यह बयान दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित है और अपराधियों खिलाफ यहां पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा,’मुनव्वर राणा देश के बड़े शायर हैं. इस तरह से बयान कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित है,और उनकी राजनीतिक दलों के प्रति प्रतिबद्ध रही है. जिस तरह का उनका बयान है उस बयान में कहीं न कहीं राजनीति झलकती है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरकार चल रही है. देश प्रदेश के सभी नागरिकों को सुरक्षा उनके मान-सम्मान, माता बहनों की सुरक्षा पर सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं. उसका परिणाम भी देखने को मिला है. आपने देखा होगा जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में अपराध कम हुआ है वह आंकड़े सबके सामने हैं. मुख्यमंत्री के प्रयास से अपराधियों के खिलाफ जिस प्रकार से कार्रवाई हुई है उस कार्रवाई से प्रदेश में अमन-चैन, शांति है. अगर मुनव्वर राणा को यह लगता है प्रदेश में शांति व अमन चैन क़ायम नहीं रहना चाहिए तो वह कुछ भी कर सकते हैं स्वतंत्र हैं, लेकिन मेरा अपना कहना यह है वह जिस तरह का बयान दे रहे हैं वह बयान राजनीतिक है और इसके पीछे कहीं न कहीं राजनीतिक दलों की सोच है’.
असदुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, ‘असदुद्दीन ओवैसी का एजेंडा राजनीतिक एजेंडा है. वे जिस तरीके के बाबर की और औरंगजेब की जिन्ना की सोच को लेकर आगे बढ़ा रहे हैं वह भी सर्वविदित है. मुझे ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं जो उनका बयान है उस बयान में वह जो हमारे साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ असदुद्दीन ओवैसी को जोड़कर देख रहे हैं वह बिल्कुल गलत है. वैचारिक रूप से हमारा और इस तरह की राजनीति करने वाले, देश समाज को तोड़ने वाले ओवैसी के साथ हमारा कोई मतलब नहीं है.’
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा ,’ मुनव्वर राणा सा स्वतंत्र हैं. वह देश के नागरिक हैं, कहीं भी जा सकते हैं. लेकिन वह इस तरह के राजनीतिक बयान न दें. साहित्य जगत में वह शायर हैं ,उनका सम्मान है. लेकिन अगर वह राजनीतिक बयान देंगे तो निश्चित रूप से प्रदेश में उनकी प्रतिष्ठा कम होगी.’
.
Tags: BJP, CM Yogi Adityanath, Indian Muslims
रिमोट से चलने वाले पंखें हैं ट्रेंड में, उठकर स्विच ऑन-ऑफ करने की नहीं रहती झंझट, यहां देखें 5 सस्ते ऑप्शन
दावत पर महिला को बुलाया घर, फिर साथी की मदद से अपनी ही सहेली के घर से उठा लाई लॉकर, शातिर बंटी-बबली का कारनामा
सचिन तेंदुलकर ने कपिल देव, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को दिखाया आईना, बोले- ब्लैंक चेक मिल रहा था...