उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुरादाबाद(Moradabad) में एक भैंस ने विचित्र आकृति वाले बच्चे को जन्म दिया. लोगों का कहना है कि भैंस के इस बच्चे की नाक बिल्कुल बाल-गणेश जी जैसी हैं. गणेश जी के प्रतिबिंब वाले इस बच्चे को लेकर ग्रामीणों में चर्चा फैल गई और लोग इस बच्चे को गणेश का रूप मानते हुए उसका सत्कार करने लगे. इतना ही नहीं पूरे गावं के लोग भी श्रद्धा के साथ किसान के घर उमड़ पड़े.
दरअसल बिलारी तहसील के गांव नगरिया शाहपुर में बीती रात भैंस ने विचित्र आकृति वाले एक बच्चे को जन्म दिया. जिसको देख कर ग्रामीण उसे गणेश भगवान का स्वरूप समझने लगे. किसान का नाम मान सिंह है जिसके घर इस भैंस के बच्चे का जन्म हुआ है. जैसे ही ये खबर गांव वालों को हुई, मान सिंह के घर लोगों का तांता लग गया.
जब पूरे मामले में भैंस के मालिक से बात की गई तो उन्होंने भगवान गणेश का स्वरूप बताते हुए इस बात की पुष्टि की है कि लोग इसे भगवान गणेश का ही रूप मान रहे हैं. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले ही गाये-भैंस के विचित्र बच्चों के बारे में खबरें आती रही हैं. ऐसी घटनाओं में समानता ये है कि लोग इनकी तुलना भगवान के स्वरूप से कर लेते हैं और शुरू हो जाता है पूजा पाठ का दौर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 25, 2019, 18:03 IST