उत्तर प्रदेश के अमरोहा में राज्यसभा सांसद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अमरोहा में मोदी की रैली के बाद बीजेपी का वोट घट जाएगा. सांसद ने शहर के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के बात पत्रकारों से वार्ता के दौरान सरकार पर जमकर बरसे और पुलवामा आतंकी हमले के बाद सरकार के कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़े किए.
बता दें कि अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन चौधरी के लिए वोट की अपील करने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी पहुंचे थे. जहां कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सचिन चौधरी के चुनाव कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की तुलना कभी नहीं हो सकती. क्योंकि भाजपा गोडसे के विचारों की है और कांग्रेस गांधीजी के विचारों की है. बीजेपी उद्योगपतियों की पार्टी है और कांग्रेस आम गरीब मजदूरों की पार्टी है.
प्रमोद तिवारी ने अपने घोषणापत्र में 72000 दिए जाने के मामले में सवाल पूछने पर कहा कि एक घर में अगर कोई कमजोर है, तो घर के अन्य सदस्यों की जिम्मेदारी होती है कि वह कमजोर की मदद करें. सांसद ने कहा कि कोई भी करदाता इसलिए कर नहीं देता है कि वह एहसान कर रहा है. बल्कि सरकार कमाने का वातावरण तैयार करती है और उस पर अपना कर देता है. जब वह सुविधाएं ले रहा है, तो उसे देश को कुछ देना भी है.
ने कहा कि मोदी किसानों को महीने के पांच सौ रूपये महीना दे रहे थे, पर कांग्रेस ने यह तय किया है कि वह गरीबों को 72 हजार साल देगी. पुलवामा आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार की कार्यप्रणाली की उन्होंने जमकर आलोचना की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 02, 2019, 22:05 IST