रिपोर्ट:-पीयूष शर्मा
Rahul Gandhi Disqualified As MP/ मुरादाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद लगातार विरोध सामने आ रहे हैं. लोग तरह-तरह के विरोध जताकर राहुल गांधी के साथ खड़े है. लेकिन आज यूपी के मुरादाबाद में एक अनोखे विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में घर के बाहर एक पोस्टर लगा है. जिस पर लिखा है कि मेरा घर श्री राहुल गांधी जी का घर है.
बता दें कि मुरादाबाद के मुगलपुरा इलाके के रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद अब्बास ने राहुल गांधी की सदस्यता जाने से नाराज होकर अपने घर के बाहर पोस्टर लगाया है. जिस पर लिखा है मेरा घर राहुल गांधी जी का घर है. इसके साथ ही उसने यह विरोध जताने की एक अनोखी मुहिम शुरू की है. राहुल गांधी के लिए घर पर पोस्टर लगाते ही इसकी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. इस अनोखे विरोध प्रदर्शन की चौतरफा चर्चाएं चल रही है.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मोहम्मद अब्बास ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राहुल गांधी जी को जो नोटिस देकर मकान खाली कराया गया है. उसको चेताने के लिए मैंने यह मुहिम चलाई है. इसके साथ ही यह मुहिम में पूरे क्षेत्र में चलाने की कोशिश करूंगा. जिस दिन से राहुल गांधी जी को घर खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है. उसी दिन से मैंने यह कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसके साथ ही उनका राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कहना है कि यह केंद्र सरकार के इशारे पर किया गया है.
.
Tags: Central government, Congress Protest, Moradabad News, Rahul gandhi, UP Congress, UP news