होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Moradabad News: संसाधनों से लैश अग्निशमन विभाग, फिर भी जोखिम बरकरार, तीखे सवालों पर अधिकारी ने साधी चुप्पी

Moradabad News: संसाधनों से लैश अग्निशमन विभाग, फिर भी जोखिम बरकरार, तीखे सवालों पर अधिकारी ने साधी चुप्पी

X
अग्निशमन

अग्निशमन विभाग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि 1 मार्च से 30 जून तक फायर सीजन चलता है. यह मुख्य रूप से गर्मी का सीजन हो ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : पीयूष शर्मा

मुरादाबाद . गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. जब भीषण गर्मी होती है तब आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. जगह-जगह आग लगने की सूचनाएं प्राप्त होती है. इस दौरान किसानों की खड़ी फसल में भी आग लगने की सूचना आती रहती हैं. जिसको देखते हुए मुख्य अग्निशमन विभाग ने अपनी कमर कस ली है. इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए तमाम तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

मुरादाबाद में निर्यात का बड़ा काम होता है. जिले में बहुत सारी फैक्ट्रियां हैं. जिनमें गर्मी के दिनों में आगजनी की घटना बढ़ जाती हैं. इसके साथ ही जिले में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग है. जिनमें यदि आग लग जाती है. इन सब से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग के मुख्य अधिकारी का दावा है कि हमारे पास पूरे इंतजाम हैं. इसके अलावा हम तरह-तरह के माध्यमों से लोगों को जागरूक भी कर रहे .

अग्निशमन विभाग के पास है टोटल 11 फायर टेंडर
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि 1 मार्च से 30 जून तक फायर सीजन चलता है. यह मुख्य रूप से गर्मी का सीजन होता है और आगजनी की घटनाएं ज्यादा होती है. इसके अलावा किसानों की फसल भी पक जाती है. ऐसे में आगजनी की घटनाएं सामने आती है. हमारे पास फिलहाल 9 बड़े फायर टेंडर है. और दो छोटे फायर टेंडर है. इसके साथ ही हमारे पास आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त साधन मौजूद है.

बड़ी-बड़ी बिल्डिंग पर साधी चुप्पी
मुरादाबाद में 11 मंजिल से ऊपर कई ऐसी बिल्डिंग है. जिन पर आगजनी की घटना हो सकती है. जिसमे जानमाल का पूरी तरह से खतरा बना हुआ है.इस तरह के भवनों में आगजनी की घटना फायर विभाग पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में जब मुख्य अग्निशमन अधिकारी से सवाल किया गया तो. वह इसको लेकर कुछ अलग ही जवाब देते नजर आए. जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि यदि इस तरह की बिल्डिंग पर आगजनी की घटना हो जाती है. तो फायर विभाग के पास किसी तरह के कोई इंतजाम नहीं है.

Tags: Moradabad News, Uttar pradesh news, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें