मुरादाबाद से जयपुर और गुरुग्राम के लिए चलेगी बस.
रिपोर्ट- पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. मुरादाबाद के लोगों को गुरुग्राम व जयपुर जाने के लिए अब दूसरे राज्यों से आने वाली बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यूपी रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधन ने इन रूट पर बस चलाने की योजना बना ली है. मुख्यालय से स्वीकृति मिलते ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. मुरादाबाद से हरियाणा के गुरुग्राम, अंबाला, राजस्थान के अजमेर व जयपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है. इनमें से जयपुर गुरुग्राम अंबाला अजमेर जाने के लिए ट्रेनें तो हैं. लेकिन जगह नहीं मिलने से यात्री परेशान हो जाते हैं.
यूपी रोडवेज द्वारा मुरादाबाद में इन स्थानों के लिए अभी तक बसें नहीं चलाई जाती हैं. वहीं हरियाणा व राजस्थान रोडवेज की एक-एक बस दिन में आती है. जो गुरुग्राम व जयपुर जाती है. इनमें भी अधिकांश बार सवारियां फुल रहती हैं. ज्यादा से ज्यादा 1 या 2 सीट ही उपलब्ध रहती हैं.
ठंड में कम यात्री होने से रोडवेज को आर्थिक नुकसान हो रहा है. रोडवेज मुख्यालय ने यात्री वाले नए मार्ग की तलाश करने और उस मार्ग पर बसों को चलाने का आदेश दिया है. इसी को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने गुरुग्राम और जयपुर के लिए बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है. कहा जाता है कि मुरादाबाद से इन जगहों के लिए बसों का संचालन किया जाए. इसमें यात्रियों की संख्या अधिक होगी.
शुरू होगी गुरुग्राम और जयपुर के लिए बस
मुरादाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश कुमार गुप्ता ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि मुरादाबाद में लोगों को गुरुग्राम में जयपुर जाने के लिए दूसरे राज्यों से आने वाली बसों का इंतजार करना पड़ता था. इसी को देखते हुए और लोगों की समस्या को देखते हुए गुरुग्राम और जयपुर के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. रोडवेज मुख्यालय से अनुमति मिलते ही गुरुग्राम में जयपुर के लिए यूपी रोडवेज की बस मुरादाबाद से चलाई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Shruti Haasan Net Worth : श्रुति हासन 'हुस्न' ही नहीं दौलत की भी हैं मल्लिका, सालाना कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश
Saving Scheme for Girls: छोटे-छोटे निवेश से संवारें अपनी गुड़िया का आर्थिक भविष्य, इन 6 योजनाओं में है सुरक्षा और रिटर्न का दोगुना दम
राजामौली से राम चरण और अल्लू अर्जुन तक, साउथ स्टार्स की बीवियां देती हैं हीरोइनों को टक्कर; आपने देखी फोटोज?