होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Moradabad News : 1 अप्रैल से महंगा होगा हाईवे का सफर, बढ़ेगा टोल टैक्स, यात्रियों की जेब होगी ढीली

Moradabad News : 1 अप्रैल से महंगा होगा हाईवे का सफर, बढ़ेगा टोल टैक्स, यात्रियों की जेब होगी ढीली

1 अप्रैल से सफर होगा महंगा

1 अप्रैल से सफर होगा महंगा

सड़कों पर वाहनों से सफर महंगा हो जाएगा. नेशनल हाईवे से गुजरने वालों को अब ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा. मुरादाबाद से बर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट:-पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. सड़कों पर वाहनों से सफर महंगा हो जाएगा. नेशनल हाईवे से गुजरने वालों को अब ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा. मुरादाबाद से बरेली जाने वाले निजी वाहनों पर 10 से 45 रुपए ज्यादा अदा करना होगा. एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ेगा और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करना महंगा हो जाएगा. टोल टैक्स की संशोधित दरों को 31 मार्च को आधीरात के बाद लागू कर दिया जाएगा. विभिन्न श्रेणी के वाहनों को पांच से 15 रुपये तक अधिक देने पड़ेंगे. कार-जीप और हल्के वाहन से गुजरते वक्त हर टोल पर पांच रुपये अधिक चुकाने होंगे। भारी वाहनों को 10 से 15 रुपये तक अतिरिक्त देने होंगे. एनएचआई के परियोजना निदेशक निखिल नारंग का कहना है कि मंत्रालय ने नई टोल टैक्स की दरों को सहमति दी है. यह दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी.

नियामतपुर इकरोटिया मुंडापांडे टोल से गुजरने वाले वाहनों को अब पहले से ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. अब वाहनों से सफर करना महंगा हो जाएगा.नियामतपुर इकरोटिया मुंडापांडे टोल के मैनेजर योगेश चौधरी से जब इस संबंध में बात की गई. तो उनका कहना है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में आप एनएचआई से जानकारी लें. जबकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नई दरों की सूची जारी कर दी है.

यह है टोल टैक्स की नई दरें

हल्के मोटर वाहन पर एक तरफ से 150 देने होगा. तो वहीं यदि उसी दिन वापसी होती है तो 225 देने होंगे. और टोटल महीने के 4950 देना पड़ेगा. इसके साथ ही लाइट व्यावसायिक वाहन पर एक तरफ की यात्रा के लिए 230 देने होंगे. उसी दिन वापसी आने पर 345 देने होंगे. और पूरे महीने के 7675 देने होंगे. बस या ट्रक पर 465 एक तरफ से देने होंगे. उसी दिन वापसी पर 700 देने होंगे. इसके साथ ही महीने में 15575 देने होंगे. भारी वाहन पर एक तरफ की यात्रा करने पर 715 देने होंगे. उसी दिन वापसी आने पर 1070 देने होंगे. एवं महीने में 23785 देने होंगे. इसके साथ ही ओवरसाइज वाहन पर एक तरफ की यात्रा करने के लिए 915 देने होंगे. उसी दिन वापसी के लिए 1375 रुपए देने होंगे. और पूरे महीने के 30565 देने होंगे.

Tags: Moradabad News, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें