होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Moradabad News: अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए बनाया जाएगा छात्रावास, मिलेंगी यह सुविधाएं

Moradabad News: अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए बनाया जाएगा छात्रावास, मिलेंगी यह सुविधाएं

X
जिला

जिला समाज कल्याण ऑफिस, मुरादाबाद.

अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं जो अपने घरों से दूर रहकर अध्ययन कर रहे हैं. उनकी आवासीय समस्याओं को दूर करने के लिए समा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- पीयूष शर्मा

मुरादाबादः अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं जो अपने घरों से दूर रहकर अध्ययन कर रहे हैं. उनकी आवासीय समस्याओं को दूर करने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रावास के निर्माण का कार्य किया जाएगा. इन छात्रावासों में छात्रों को निःशुल्क आवास, फर्नीचर और बिजली प्रदान कराई जाएगी.

जिला समाज कल्याण अधिकारी मुस्ताक अहमद ने बताया कि यह छात्रावास बनाने की योजना हमारे प्रधानमंत्री जी की दूरदृष्टि सोच का परिणाम है. पूर्व में उत्तर प्रदेश वित्त विकास की तरफ सेकई योजनाएं चलती थीं. इसमें बैंक मित्र योजना, स्वता रोजगार योजना, धोबी योजना, सिलाई योजना शामिल थी. इन सब को सम्मिलित करते हुए एक नई स्कीम बना दी गई है. जिसका नाम है प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना.

तीन अलग-अलग प्रकार के रखे गए हैं घटक

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत तीन प्रकार के घटक रखे गए हैं. पहला है हमारा प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना. इसमें केंद्र से ही गांव के चयन होकर आते हैं. जिनमें अनुसूचित जाति के 50 परसेंट से अधिक के व्यक्ति रहते हैं. उन गांव में हमें आधारभूत संरचनाएं विकसित करने के लिए गांव में रहने वाले लोगों को व्यवसायिक कुशलता प्रदान करने के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए और वहां जो छात्र रह रहे हैं उनको आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है.

पुराने छात्रावासों की मरम्मत

अहमद ने बताया कि दूसरी हमारी छात्रावास की योजना है. उसको भी इसी योजना में ले लिया गया है.उसके तहत ब्लाक मुख्यालयों पर और या फिर अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव में हमें नए छात्रावास बनाने के लिए एवं पुराने छात्रावासों की मरम्मत के लिए हमें केंद्र सरकार पैसे देगी. सरकार हमें 3 लाख पर छात्र पर छात्रावास बनाने के लिए पैसे देगी. इसके लिए जहां भी आवश्यकता है, उस आवश्यकता का मूल्यांकन किया जाएगा. उस मूल्यांकन के आधार पर जमीन का चयन किया जाएगा. उसके बाद प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजा जाएगा.

Tags: Latest hindi news, Moradabad News, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें