आईपीएल खेलेंगे मोहसिन खान.
रिपोर्ट:-पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. आईपीएल का 16वां सीजन शुक्रवार (31 मार्च) से शुरू हो रहा है. उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट के 15 सीजन में मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक पांच खिताब जीते हैं. वहीं, इस बार टूर्नामेंट में भाग ले रही दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अभी तक ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला है. लखनऊ सुपर जाएंट्स का यह दूसरा ही सीजन होगा। उसने पिछले साल प्लेऑफ में तो जगह बनाई थी, लेकिन खिताब से टीम दूर रह गई थी. आइए जानते हैं आईपीएल के एक उभरते सितारे के बारे में….
इंडियन प्रीमियर लीग में अक्सर छोटे शहरों से आए खिलाड़ी सुपरस्टार बन जाते हैं. यही इस टूर्नामेंट की ताकत है. हर बार ऐसे कई खिलाड़ी मिलते हैं. जो आईपीएल में छाते हैं. इस सीजन में भी कुछ चेहरे सामने आए हैं. इनमें से एक लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलने वाले मोहसिन खान हैं. जिन्होंने अपनी बॉलिंग से हर किसी का दिल जीता है.आईपीएल के16वें सीजन मेंलखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक बार फिर मोहसिन पर भरोसा जताया है.मोहसिन खान के क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि मोहसिन खान इस बार आईपीएल में लखनऊ जॉइंट्स टीम की तरफ से खेलेंगे. इसके साथ ही वह लखनऊ जॉइंट्स की टीम के लिए 20 लाख रुपए में बिके हैं.
पिछले साल भी लखनऊ ने 20 लाख की लगाई थी बोली
साल 2022 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया. लखनऊ की टीम ने मोहसिनपर भरोसा जताया. आईपीएल के डेब्यू मैच में मोहसिन कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन अपनी घातक गेंदबाजी से टीम सेलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया. इसके बाद पिछले दो मैचों से अपनी टीम के विकेट टेकिंग बॉलर बन चुके हैं. पिछले दो मैचों में मोहसिन ने 7 विकेट अपने नाम किए हैं. मोहसिन ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए. दिल्ली के खिलाफ 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे. ऐसे में इस बार भी लखनऊ को मोहसिन ने बेहतरीनप्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
मोहसिन के क्रिकेट का सफर
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मोहसिन खान का जन्म 15 जुलाई 1998 को हुआ. उनका परिवार संतकबीरनगर जिले के शनिचरा इलाके में रहता है. इनके पिता मुल्तान हुसैन यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं. बचपन से ही मोहसिन खान को क्रिकेट खेलने का जुनून था. घर वालों ने उनका सपोर्ट किया. मोहसिन ने अपनी मेहनत और क़ाबलियत से2018 में यूपी के लिस्ट A टीम में जगह बनाई.इसी साल यूपी की टी- 20 टीम की तरफ से खेलने का भी मौका मिला. साल 2020 में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में डेब्यू हुआ. घरेलू मैचों में भी मोहसिन शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. मोहसिन लिस्ट A के 17 मैचों में 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
मोहसिन का टी-20 कैरियर
अगर बात मोहसिन केटी-20 कैरियर को लेकर की जाए तो उन्होंने30 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 6.95 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. क्रिकेट के एक छोटे फॉर्मेट में 7 से नीचे रन देना मोहसिन को एक बेहतरीन गेंदबाज साबित करता है.जिसका फल भी उन्हें मिला. साल 2018 मेंमुंबई इंडियंस नेबेस प्राइस 20 लाख रूपये में मोहसिन कोखरीदा. हालांकि इस साल टीम ने मोहसिन कोप्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी. इसके बाद दोबारा मुंबई ने इन्हें रिटेन किया. लेकिन इस बार भी इन्हें निराशा हाथ लगी. लेकिन एक इंटरव्यू में मोहसिन ने कहा था की इस दौरान मुझे काफी कुछ सिखने को मिला.
5 साल से लगातार नेशनल खेल रहे हैं मोहसिन खान
बदरुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह नेशनल और स्टेट में पिछले 4 से 5 साल से लगातार खेल रहेहैं.लगातार विकेट लेते रहते हैं.मोहसिन खान लेफ्ट हैंड से खेलते हैं. उनका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहता है. इसके साथ ही मोहसिन खान रणजी ट्रॉफी विजय हजारे, मुस्ताक अली इन सब में भी प्रतिभाग कर चुके हैं. बहुत अच्छी परफॉर्मेंस के साथ कई विकेट लेते हैं. तो वहीं अब वह आईपीएल खेलेंगे और उम्मीद करते हैं कि उसमें बहुत अच्छी परफॉर्मेंस वह दिखाएंगे.
.
Tags: Moradabad News, Uttar pradesh news