होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /जादूगर नितिन आनंद का दावा- कोई भी पासवर्ड और सीक्रेट मेरे सामने सेफ नहीं

जादूगर नितिन आनंद का दावा- कोई भी पासवर्ड और सीक्रेट मेरे सामने सेफ नहीं

प्रसिद्ध जादूगर और मनोविश्लेषक नमन नितिन आनंद ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रकार से उपस्थित लोगों का मनोर ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट:-पीयूष शर्मा
    मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के द्वारा मनोरंजन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रसिद्ध जादूगर और मनोविश्लेषक नमन नितिन आनंद ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रकार से मौजूद लोगों का मनोरंजन किया. जादूगर नमन ने सभी को अपनी कला का अनुभव दिखाया. इसके साथ ही लोगों को तरह-तरह के जादू दिखा कर खूब हंसाया. इतना ही नहीं जादूगर नमन ने लोगों के मन की बात को भी सबके सामने उजागर किया.

    उन्होंने मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉक्टर नीरज विनोद खन्ना एवं मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे नगर विधायक रितेश गुप्ता से कहा कि आप अपने मन में सोचिए कि हम एक दूसरे को फोन लगा रहे हैं. तभी दोनों ने एक दूसरे को फोन लगाने की बात अपने मन में सोची. और दोनों के फोन में एक साथ घंटी बजने लगी. एक दूसरे के पास फोन आ गया. यह सब देख वहां पर मौजूद लोग सन्न रह गए और तालियों की गूंज से पूरा ऑडिटोरियम गुंजायमान हो गया.

    मुंबई के रहने वाले हैं जादूगर नमन
    जादूगर नमन ने न्यूज 18 लोकल से खास बातचीत करते हुए बताया कि वह मूल रूप से मुंबई के निवासी हैं. वह मुंबई से ही मुरादाबाद आए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं इस तरह का जादू और दिमाग पढ़ना काफी समय से करता चला आ रहा हूं. जब मैं 8 से 9 साल का था तब से यह करता चला आ रहा हूं. इसके साथ ही मैंने देश विदेश में काफी कंपनी और संस्थाओं के लिए प्रतिभाग किया है. बचपन से ही मुझे जादू का शौक था. फिर धीरे-धीरे करते-करते मैं दिमाग पढ़ने में घुसा और लोगों का दिमाग पढ़ना शुरू कर दिया’.

    बॉलीवुड के साथ भी कर चुके हैं प्रतिभाग
    नमन ने कहा, ‘मैंने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ इन सभी लोगों के साथ में परफॉर्म किया है. इसके साथ ही टीवी सेलिब्रिटी राखी सावंत नोरा फतेही सहित आदि लोगों के साथ मैं मुंबई में परफॉर्म कर चुका हूं. मैं दिमाग पढ़ना बहुत ही आसानी से कर लेता हूं. आपका कोई भी पासवर्ड आपका कोई भी सीक्रेट मेरे सामने सेफ नहीं है. यह सब मैं काफी समय से कर रहा हूं. इसमें काफी मनोविज्ञान और मानव प्रकृति भाषा जैसे कि आप कैसे खड़े रहते हैं. क्या देखते हैं. आपकी आंखें कैसे खेल रही हैं. छोटी छोटी चीजों से मैं पता लगाता हूं और सब को साथ में जोड़ कर मैं दिमाग पढ़ने का कार्य करता हूं’.

    काफी समय तक किया रिसर्च
    इस कार्य को करने के लिए कोई कोर्स कॉलेज या स्कूल नहीं होता है. यह खुद से पढ़ी हुई और खुद से विकसित की हुई सीख होती है. जिसको लेकर मुझे बचपन में ही यह महसूस हो गया था कि मैं इस कार्य में बहुत अच्छा हूं. फिर मैंने काफी किताबों से और इंटरनेट से रिसर्च करके मैंने खुद से अपने आप को काबिल बनाया है.

    Tags: Magician, Moradabad News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें