रिपोर्ट:-पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण प्रशासन ने एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से किसी भी स्थान पर किए जा रहे अवैध निर्माण अथवा ग्रीन बेल्ट की भूमि पर कब्जे की शिकायत कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकेगा. इसमें शिकायतकर्ता का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा. इसके साथ ही एमडीए की कॉलोनियों में जल निकासी और पेयजल समेत किसी भी तरह की समस्या के समाधान इस ऐप के माध्यम से किया जा सकेगा.यही नहीं, इस ऐप से एमडीए की बिक्री योग्य जमीन और मकानों की जानकारी भी मिल सकेगी.
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा ई-नीलामी वेबसाइट व माय एमडीए एप्प के जरिए अपनी हर योजना के प्रत्येक कार्य का दौरा इस ऐप पर लोड किया गया है. मंगलवार को मंडलायुक्त मुरादाबाद द्वारा इस माय एमडीए एप्प का बटन दबाकर शुभारंभ किया गया.बता दें कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा जहां मुरादाबाद के सुनियोजित विकास को लेकर काम किया जा रहा है. तो वही मुरादाबाद की जनता के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
अब आपको नहीं पड़ेगा भटकना
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बसाई जा रही आवासीय कॉलोनियों में भवन अथवा प्लॉट खरीदने के लिए या मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से संबंधित किसी भी जानकारी अथवा समस्या के लिए अब आप को भटकने की जरूरत नहीं. क्योंकि विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार द्वारा जनमानस के लिए माय एमडीए एप्प को तैयार कर लांच किया गया है. जिसके द्वारा अब आप पूरी जानकारियां इस ऐप पर प्राप्त कर सकते हैं.
प्राधिकरण के प्रत्येक कार्य का व्योरा दर्शाया गया
इस एप्प पर प्राधिकरण के प्रत्येक कार्य का ब्यौरा दर्शाया गया है.अगर आपको प्लॉट लेना है,भवन खरीदना है ,अथवा किसी भी समस्या के लिए शिकायत करनी है. तो आपको किसी भी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं. अब सिर्फ आपको अपने मोबाइल की गूगल प्ले स्टोर पर जाकर माय एमडीए एप्प लोड करना है. और इस माय एमडीए एप्प पर बिंदुवार सभी जानकारियां आपको आपकी सुविधा के अनुसार मिल जाएंगी. एनआईसी के सहयोग से स्थापित किये गए इस माई एमडीए एप्प को लेकर मंडल आयुक्त मुरादाबाद द्वारा प्राधिकरण के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और कहां गया की जनता के लिए यह एक अच्छी पहल है.
सुविधा जनता के लिए होगी मील का पत्थर साबित
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार द्वारा बताया गया की मुरादाबाद की जनता के लिए यह सुविधा एक मील का पत्थर जरूर साबित होगी. प्राधिकरण की किसी भी संपत्ति के लिए लोग प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर लगाते थे. लेकिन उनको सही वक्त पर सही जानकारियां नहीं मिलती थी. जिसके चलते इस ऐप की स्थापना की गई है. और अब दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठा आदमी माई एमडीए एप्प पर जाकर संपत्ति का ब्यौरा देख सकता है. आवेदन कर सकता है. और उस सम्पत्ति को खरीद सकता है. प्राधिकरण मुरादाबाद द्वारा बसाई गई आवासी कॉलोनी में जो समस्याएं आती थी. जैसे नाली, सड़कें, पानी, और सीवर आदि की समस्या के लिए भी माय एमडीए एप्प पर जाकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. उस शिकायत का समय सीमा के अंतर्गत समाधान कर दिया जाएगा.
.
Tags: Moradabad News, Uttar pradesh news