होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /साठा धान की खेती पर पाबंदी, फिर भी किसानों में रहती है इसकी बुवाई की होड़; ये है वजह

साठा धान की खेती पर पाबंदी, फिर भी किसानों में रहती है इसकी बुवाई की होड़; ये है वजह

साठा धान की खेती कर रहे किसान।

साठा धान की खेती कर रहे किसान।

Ban On Satha Paddy in UP: यूपी में साठा धान की खेती पर बैन है. इसके बाद भी पीलीभीत में इसकी खेती बड़े पैमाने पर होती है ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट:-पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश में ग्रीष्मकालीन साठा धान की खेती पर प्रतिबंध के बावजूद भी मुरादाबाद जिले के किसान इसकी पैदावार कर रहे हैं. कुछ किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है तो कुछ खेतों में फसल लहराने लगी है. कुछ किसान गेहूं की फसल की कटाई के बाद धान की रोपाई करेंगे. भूगर्भ जल स्तर के लगातार गिरने व जल दोहन होने से भविष्य में पेयजल के संकट से बचने के लिए सरकार ने साठा धान की खेती पर प्रतिबंध लगा रखा है.

ठाकुरद्वारा उत्तराखंड की सीमा से सटे होने के कारण सीमांत क्षेत्र के किसानों में साठाधान की खेती की रूचि अधिक है. क्षेत्र के गांव मानपुर दत्ताराम, कल्याणपुर, बथुआ खेड़ा, तिलकपुर, वीरपुर, कटिया, पीपल गांव, रमना वाला, मलपुरा, लक्ष्मीपुर, रामनगर, भागूवाला, सन्यासी वाला, दादू वाला सहित आदि बहुत से ऐसे गांव हैं. जहां के किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है.

60 दिनों में तैयार हो जाती है फसल
दरसअल साठा धान की फसल 60 दिनों में तैयार हो जाती है, लेकिन इसको तैयार करने के लिए रोजाना पानी की जरूरत पड़ती है. किसान लगातार 60 दिनों तक इस फसल में पानी डालते हैं. साठा धान की पौध फरवरी में ही डलना शुरू हो जाती है. करीब 30 दिन में पौध तैयार हो जाती है. इसके बाद किसान सरसो, गेंहू काटकर, गन्ने की पेड़ी के खेतों में साठा धान की फसल मात्र 60 दिन में तैयार कर लेते हैं. इसके बाद तुरंत उसी खेत में दोबारा धान की दूसरी प्रजाति की फसल तैयार कर ली जाती है.

प्रकृति के विरुद्ध खिलवाड़
कृषि विज्ञान केंद्र ठाकुरद्वारा के प्रभारी डॉ रविंद्र सिंह ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में धान की खेती पर प्रतिबंध के बावजूद भी क्षेत्र के किसान प्रकृति के विरुद्ध खिलवाड़ कर रहे हैं. निरंतर भूगर्भ में जल स्तर घटता जा रहा है. ज्यादातर उत्तराखंड के निकट यूपी के सीमांत क्षेत्र के किसान ही इस खेती को कर रहे हैं. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि सरकार को प्रतिबंध के साथ-साथ इस पर कड़ा कानून बनाना चाहिए तभी इस पर पूर्ण प्रतिबंध लग सकता है. जैसे पंजाब सरकार ने ग्रीष्म ऋतु की धान की फसल उगाने पर कानून बनाकर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

Tags: Farmer, Paddy crop

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें