उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में इलाज के लिए बदायूं (Badaun) से आई एक महिला के साथ बिलारी तहसील में पिकअप वाहन चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर गैंगरेप (Gangrape) किया. आरोप है कि महिला को नशीली चाय पिलाकर उसके साथ सुनसान जगह पर जाकर बलात्कार की घटना को आजम दिया गया. घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उधर महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए 180 दिन का विशेष मिशन शक्ति अभियान शुरू करने के बावजूद महिलाओं के साथ होने वाले अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मुरादाबाद के बिलारी थाना इलाके में बदायूं की एक महिला के साथ 2 लोगों ने लिफ्ट देने के बाद रास्ते गाड़ी रोककर महिला को नशीली दवा मिली चाय पिलाकर महिला को सुनसान इलाके में ले जाकर गैंगरेप किया. इसके बाद बेहोशी की हालत में महिला को छोड़ भाग गए.
वहां से गुज़र रहे किसी ग्रामीण ने बेहोश पड़ी महिला की जानकारी बिलारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस की डायल 112 की टीम गंभीर हालत में पड़ी पीड़ित महिला को मुरादाबाद के जिला अस्पताल ले आई. यहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने पीड़ित महिला के परिजनों के आने पर उनसे तहरीर लेकर बिलारी थाने में 2 लोगों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद छानबीन करते हुए बलात्कार के आरोपी कुंवरपाल और काले को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 27, 2020, 14:24 IST