होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Moradabad News: 2 दिन की बरसात से गेहूं की फसल को भारी नुकसान, किसान चिंतित

Moradabad News: 2 दिन की बरसात से गेहूं की फसल को भारी नुकसान, किसान चिंतित

X
खेत

खेत में लेटी पड़ी गेहूं की फसल

Loss of Farmers: मुरादाबाद के जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह खुद सड़कों पर उतर कर जगह-जगह जाकर किसानों के खेतों पर कि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. मुरादाबाद सहित आसपास के जिलों में 2 दिन से लगातार हुई रुक-रुक कर बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिन किसानों के गेहूं की फसल में दाना पड़ गया था, उस फसल पर तो कुछ ही परसेंट प्रभाव पड़ा है. लेकिन जिस किसान की फसल में दाना नहीं पड़ा था उन लोगों को पूरा नुकसान हुआ है. इसके साथ ही जिस फसल में दाना पड़ गया था, वह फसल कुछ परसेंट घाटे के साथ निकलकर आएगी. लेकिन किसान काफी चिंतित हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि गेहूं के रेट बढ़ाए जाएं या फिर किसानों के हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए.

मुरादाबाद के जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह खुद सड़कों पर उतर कर जगह-जगह जाकर किसानों के खेतों पर किसानों के हुए नुकसान की जांच पड़ताल कर रहे हैं. जिलाधिकारी के मुताबिक, राजस्व विभाग की टीमें जांच कर रही हैं. कृषि विभाग ने जो प्राथमिक जानकारी दी है, उसमें ओवरऑल 15 से 20 फ़ीसदी तक नुकसान है. बाकी रिपोर्ट आने पर स्थिति और साफ हो जाएगी.

गेहूं की फसल को नुकसान

मुरादाबाद जनपद के विकासखंड मूंढापांडे ब्लॉक क्षेत्र में 2 दिन से हो रही रुक-रुक कर तेज बरसात ने अहमदपुर गांव सहित आसपास के सभी क्षेत्रों के किसानों की फसल तबाह कर दी है. गेहूं बोने वाले किसान गहरे सदमे में हैं. बेबसी के आंसू रोने को मजबूर हैं. गेहूं की फसल 2 दिन की तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते गिर कर नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है. सभी किसानों ने सरकार से मुआवजे को लेकर मदद की गुहार लगाई है.

पिछला मुआवजा भी बाकी

मूंढापांडे ब्लाक क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पिछली बार बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. पीड़ित किसानों ने सरकार से जल्द मुआवजे की मांग की है. अगर सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो किसान बेघर हो जाएंगे. अगली फसल किसानों द्वारा खेतों में नहीं उगाई जाएगी. किसानों का कहना है कि 2 दिन की तेज बरसात ने गेहूं की फसल नष्ट हो गई है. वेरिन अभी तक ब्लॉक अधिकारी या हल्का लेखपाल निरीक्षण करने नहीं आए हैं. जल्द से जल्द अधिकारी गेहूं की फसल का मौका मुआयना कर निरीक्षण करें और लिखित रूप में सरकार तक पहुंचाएं और जिन किसानों की गेहूं की फसल बरसात के कारण नष्ट हुई है. उन सभी किसानों को मुआवजा दिलाएं.

Tags: Heavy rain, Moradabad News, Wheat crop

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें