ने यह आरोप लगाकर मतदान का बहिष्कार कर दिया कि उनके द्वारा ईवीएम पर साइकिल का बटन दबाने पर वोट कमल के फूल पर जा रहा है. जिसको लेकर मतदाताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और मतदान रुक गया.
ये हंगामा मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के शरीफ नगर गांव में बूथ नंबर 74 पर हुआ. मतदाताओं ने हंगामा कर मतदान रोक दिया, जांच टीम मौके पर पहुंची, मतदाताओं का आरोप है कि उनका वोट फूल को जा रहा है. फिलहाल शरीफ नगर मतदान केंद्र पर मतदान रुका हुआ है. सेक्टर मजिस्ट्रेट लोगों को समझा-बुझाकर वोट डालने के लिए मना रहे है.
एक मतदाता मोहम्मद असद ने बताया कि अभी तक 9 वोट साइकिल को डाले गए हैं लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से सभी वोट कमल के फूल को जा रहे हैं. इसी तरह कि शिकायत कई अन्य मतदाताओं ने भी की. इसके बाद वहां मौजूद सभी मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार करते हुए मतदान स्थल से जाने लगे.
हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मतदाताओं को समझाने की कोशिश में जुटे हुए है. बता दें अभी तक मुरादाबाद में दोपहर एक बजे तक 39.24 प्रतिशत मतदान हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 23, 2019, 14:11 IST