होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Fruit Prices: नवरात्रि व रमजान में फल मंडी में करोड़ों डूबे! यहां आधे हो गए अंगूर और सेब के दाम

Fruit Prices: नवरात्रि व रमजान में फल मंडी में करोड़ों डूबे! यहां आधे हो गए अंगूर और सेब के दाम

X
मंडी

मंडी में फल हुआ सस्ता

Moradabad News : फल कारोबारियों को इस बार मंदी का सामना करना पड़ रहा है. यूपी के किसी हिस्से में फलों के दाम दोगुने हो ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. नवरात्र और रमजान दोनों एक साथ आने से अक्सर ऐसा होता है कि फलों के दाम बढ़ जाते हैं लेकिन इस बार अलग ही ट्रेंड दिख रहा है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से खबर है कि फलों के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन मुरादाबाद में अंगूर और सेब बेहद सस्ता हो रहा है. ग्राहकों के लिए यह राहत की खबर है लेकिन आढ़तियों का जीना मुहाल हो गया है.आढ़तियों का कहना है कि अंगूर और सेबों के दाम इस कदर सस्ते हो गए हैं कि फल कारोबारियों को करोड़ों का घाटा हो गया है.

मुरादाबाद की फल मंडी में सभी तरह के फल मिलते हैं. फल कारोबारियों का कहना है कि इस बार सेब और अंगूर के दामों ने बहुत घाटा पहुंचाया है. एक अनुमान के मुताबिक सभी फल कारोबारियों को कई करोड़ का घाटा हुआ है. फल कारोबारियों का कहना है कि जो अंगूर की क्रेट इन दिनों 800 से 900 रुपए की जाती थी. वही क्रेट अब 300 से 400 रुपए या 500 रुपए तक में बेचनी पड़ रही है.

कुछ ऐसा ही हाल सेब का है. सेब की क्रेट के भी रेट यही थे और अब बहुत सस्ता बेचना पड़ रहा है. कारोबारियों का कहना है कि फल को मंगाने में जो किराया खर्च होता है, वह भी नहीं निकल पा रहा है.

माल ज्यादा आने से हो रहा घाटा!

फल मंडी के अध्यक्ष मोहम्मद जिकरान ने बताया कि होली से पहले तक तो कुछ बेहतर था लेकिन होली के बाद कंडीशन यह बनी है कि जो अंगूर मंडी में 800 रुपए का आकर पड़ रहा है. वह हमें ग्राहकों को 400 से 500 रुपए में देना पड़ रहा है. उनका कहना है कि इस बार अंगूर की फसल ठीक-ठाक है. माल ज्यादा आ रहा है जिसकी वजह से कारोबारियों को घाटा हो रहा है.

फल विक्रेता निजामुद्दीन ने बताया कि पूरी फल मंडी में सभी दुकानें फलों से भरी हुई है लेकिन माल नहीं बिक रहा. बिक भी रहा है तो बहुत डाउन.

Tags: Fruit Market New Rate, Moradabad News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें