होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Moradabad News: आपके लिए वेट लिफ्टिंग का खुला चैलेंज, इनाम देगी 40 की उम्र में गोल्ड जीतने वाली यह वेटलिफ्टर

Moradabad News: आपके लिए वेट लिफ्टिंग का खुला चैलेंज, इनाम देगी 40 की उम्र में गोल्ड जीतने वाली यह वेटलिफ्टर

Power Woman : सुनीता का कहना है कि औरतें सब कुछ कर सकती हैं. लेकिन अपने आप को बांध कर रखती हैं. कमजोर बना कर रखती हैं प ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: पीयूष शर्मा

    मुरादाबाद. कटघर के शिवपुरी की रहने वाली सुनीता पांडे वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग करती हैं. उन्होंने मंडल की सभी महिलाओं को चैलेंज दिया है कि कोई मुझसे ज्यादा वेट उठाकर दिखाएगा तो मैं उसे उचित इनाम और सम्मानित करूंगी. सुनीता की उम्र भले ही 40 वर्ष की हो लेकिन उनकी फिटनेस हार मानने वालों की नहीं है. वह इसी फील्ड में लगातार कार्य करते रहने का जज्बा बनाए रखे हैं. यही वजह है कि उन्होंने हाल ही दिल्ली में आयोजित वेटलिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद का नाम रोशन किया.

    वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता 29 जनवरी को दिल्ली में आयोजित की गई थी. इसमें करीब 20 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था. वीमन कैटेगरी की प्रतियोगिता में 16 महिलाएं शामिल थीं. इन्हीं में मुरादाबाद की सुनीता ने गोल्ड मेडल जीता. सुनीता ने बताया नेशनल लेवल पर पावर लिफ्टिंग के प्रोग्राम में मैंने मास्टर 1 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें 41 साल की उम्र तक की महिलाएं हुई थीं. सुनीता ने अपनी तैयारी के बारे में बताया तो सुनने वालों को सुखद आश्चर्य हुआ.

    कैसे की सुनीता ने अपनी तैयारी?

    सुनीता को वेटलिफ्टिंग करते हुए अभी सिर्फ एक ही साल हुआ है. उन्होंने बताया पहले भी वह वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीत चुकी हैं. तब उन्होंने सोचा ​कि जिम और मंडल से आगे निकलकर बड़ी स्पर्धाओं में भी हिस्सा लेकर नंबर वन आया जा सकता है. सुनीता ने कहा मैंने यूट्यूब सहित अन्य प्लेटफार्म पर देखा कि जगह-जगह की महिलाएं वेटलिफ्टिंग सहित कई क्षेत्रों में बहुत आगे हैं. तब मुझे काफी इन्सपिरेशन मिली.

    Tags: Moradabad News, Weightlifting

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें