मुरादाबाद रेलवे स्टेशन
रिपोर्ट:-पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. बजट से मिलने वाली धनराशि से मुरादाबाद बरेली स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के लिए काम किया जाएगा. ट्रेनों से उतरकर लोग बाजार में मिलने वाली दैनिक उपयोग की वस्तुएं स्टेशन से ही खरीद सकेंगे. इसके लिए जन सुविधा स्टोर बनाया जाएगा. यहां दवा के लिए जन औषधि केंद्र भी खुलेगा.
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया की जल्द ही रेलवे स्टेशन पर जन सुविधा स्टोर बनाया जाएगा. दैनिक उपयोग की वस्तुओं से लेकर दवाइयों और भोजन की व्यवस्था मिलेगी. मुरादाबाद स्टेशन पर फूड प्लाजा पहले से ही प्रस्तावित है. यह पार्सल हाल की तरह बनाया जा सकता है.
विभिन्न प्रकार के भोजन का आनंद
रेलवे ने ड्राइंग भी लगभग तैयार कर ली है. यात्री इसमें फास्ट फूड साउथ इंडियन से लेकर विभिन्न प्रकार के भोजन का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर एक पर बने नए ओवर ब्रिज के पास लिफ्ट में एक्सीलेटर लगाए जाएंगे. इससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को काफी सहूलियत होगी. एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत लगाए पीतल की वस्तुओं के स्टॉल को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
ट्रैक और सिग्नल व्यवस्था होगी दुरुस्त
मुरादाबाद रेल मंडल सिग्नल व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाने के लिए 2966 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इन रुपयों से गजरौला मौजमपुर, नारायण सीतापुर, बालामऊ उन्नाव नजीबाबाद कोटद्वार रेलखंड में अंडरग्राउंड तार बिछाई जाएंगे. इसके अलावा 434 किलोमीटर रेल लाइन का नवीनीकरण होगा. इसमें बरेली चंदौसी, मुरादाबाद शाहजहांपुर, रोजा सीतापुर, लक्सर देहरादून, संभल राजा का सहसपुर, मुरादाबाद गाजियाबाद, रायवाला योग नगरी, ऋषिकेश नजीबाबाद, कोटद्वार रेलखंड शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway