मुरादाबाद. लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के बाद लखीमपुर खीरी जा कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और आचार्य प्रमोद कृष्णन (Acharya Pramod Krishnan) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मुरादाबाद में हिरासत में लिए जाने पर पुलिस की ओर से धारा 144 के उल्लंघन करने की बात कही गई है. मुरादाबाद पुलिस ने सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को हिरासत में लेकर गेस्ट हाउस में रखा है.
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हम लोग सुबह दिल्ली से निकले थे. हमें यहां रोका गया है. हमें आगे जाने नहीं दिया जा रहा. हमें प्रशासन द्वारा आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा- ‘लखीमपुर खीरी जाते समय मुझे व आचार्य प्रमोद जी को उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा मुरादाबाद में रोक दिया गया है. लोकतंत्र व संवैधानिक मूल्यों को कुचलकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को आहत किया है. सत्याग्रह की राह पर चलकर हम न्याय की आवाज उठाते रहेंगे.’
अभी इनको बातचीत के लिए हम ले जा रहे हैं। इनके काफिले में 4-6 गाड़ियां हैं। इनको एक उचित स्थान पर गरिमा के अनुरूप किसी स्थान पर रोका जाएगा: मुरादाबाद के ज़िलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, सचिन पायलट के काफिले को प्रशासन द्वारा रोके जाने पर pic.twitter.com/0F0Fo95hk3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021
बताया गया है कि पायलट और आचार्य प्रमोद को मुरादाबाद में धारा-144 का उल्लंघन करने का हवाला देते हुए पुलिस ने रोका है. सचिन पायलट प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ ही गाजीपुर बॉर्डर होते हुुए लखीमपुरखीरी पहुंचना चाहते थे. उन्हें पहले गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रक लगाकर रोका था, बाद में कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया था. रास्ते में भी कई जगह पायलट के काफिले को पुलिस ने रोका. आखिर में मुरादाबाद में सचिन पायलट को आगे जाने से रोक दिया और हिरासत में ले लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Acharya Pramod Krishnan, Lakhimpur kheri violence, Moradabad News, Priyanka gandhi vadra, Rahul gandhi, Sachin pilot, Sachin Pilot Detention, सचिन पायलट