UP: स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान ही भूल गए मुरादाबाद के सपा MP डॉ. एसटी हसन
मुरादाबाद. विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले मुरादाबाद (Moradabad) के सपा सांसद (SP MP) डॉक्टर एसटी हसन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रगान ही भूल गए. पहली पंक्ति के बाद सीधे जय हे…जय हे… बोल कर उन्होंने राष्ट्रगान खत्म कर दिया. इसे लेकर पूरे शहर में चर्चाएं हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. रविवार को सांसद डॉक्टर एसटी हसन स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए गलशहीद पार्क में पहुंचे थे. यहां आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने झंडारोहण किया. इसके बाद जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ, उनके साथ खड़े लोग राष्ट्रगान गाना ही भूल गए.
सांसद भी राष्ट्रगान शुरू होने के बाद जैसे ही दूसरी पंक्ति आई वहां अटक गए. इस दौरान उनके लिए असहज स्थिति हो गई. उन्होंने सीधा धीरे-धीरे जय हे… जय हे… बोलना शुरू किया. बाकी लोगों ने भी सुर में सुर मिला के तुरंत राष्ट्रगान खत्म कर दिया. इसके बाद सांसद डॉ. एसटी हसन कार्यक्रम खत्म करके चले गए. सांसद के साथ हुए इस वाकये पर लोग चुटकी ले रहे हैं. सवाल यह है कि सांसद और देश को चलाने वाले लोग ही राष्ट्रगान भूल जाएंगे तो आम लोगों तक इसका क्या संदेश जाएगा.
मामला सामने आने के बाद सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने देर रात सोशल मीडिया पर सफाई दी और वीडियो के अंत में राष्ट्रगान भी सुनाया है. सांसद ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जश्न में मुझे इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बनाया गया था, लेकिन वहां राष्ट्रगान गाने वाली दूसरी टीम थी. जिन्होंने गाते समय कुछ गड़बड़ी कर दी, मैंने टोका भी था, उसके बाद पीछे खड़े लोगों ने राष्ट्रगान पूरा किया और हम वहां से चले गए. इसके बारे में लोगों ने ये फैला दिया कि मैं राष्ट्रगान भूल गया. मेरी याददाश्त कमजोर नहीं है,बचपन से राष्ट्रगान पढ़ता आ रहा हूं.
(रिपोर्ट- फ़रीद शम्सी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 75th Independence Day, Akhilesh yadav, BJP, Independence day, Moradabad News, Samajwadi party, UP news
विश्व के 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, इंग्लिश दिग्गज तो रुकने का नाम नहीं ले रहा
जब पाकिस्तानी शोज की 72 साल की 'दादी' ने किया दूसरा निकाह, खूब हुआ था हंगामा, उम्र में 2 साल छोटे हैं शौहर
पिता मील में, मां नर्सरी में करती थीं काम, स्कूल से था गाने का शौक, एक कांड से बदनाम हो गई थी सिंगर!