यूपी में है समुद्र मंथन से निकले कल्पवृक्ष का यह मंदिर, भगवान कृष्ण ने किया था स्थापित. (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में महाकालेश्वर का एक मंदिर स्थित है जिसके परिसर में कल्पवृक्ष लगा हुआ है. इस मंदिर का दर्शन करने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं. सावन के अंतिम सोमवार के दिन इतने भक्त यहां जल चढ़ाने आते हैं कि यहां पैर रखने की भी जगह नहीं होती है.
मंदिर के आचार्य गणेश आनंद के अनुसार, कल्पवृक्ष के बारे में बताया जाता है कि सतयुग में समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में कल्पवृक्ष भी समुंद्र से निकला था. इस पेड़ की खास बात ये है कि इसकी जड़ ऊपर होती है और ऊपरी हिस्सा ज़मीन में होता है. पूरे देश में कल्पवृक्ष सिर्फ 7 स्थानों पर ही लगा है और आठवां स्थान है मुरादाबाद का महाकालेश्वर मंदिर. कहतें है कि भगवान श्री कृष्ण ने इसे स्वर्ग से लाकर पृथ्वी पर स्थापित किया था.
इस कल्पवृक्ष पर कलावा बांधने और जल चढ़ाने से लोगों की हर मन्नत पूरी होती है
यह वृक्ष हिंदुस्तान में सिर्फ़ हैदराबाद, गोलकुंडा किला, राष्ट्रपति भवन, प्रयागराज इलाहाबाद, कोलकाता और हरिद्वार में लगा हुआ है. समुद्र मंथन में देवताओं को 14 रत्नों के साथ यह कल्पवृक्ष भी मिला था. मान्यता है कि इस कल्पवृक्ष पर कलावा बांधने और जल चढ़ाने से लोगों की हर मन्नत पूरी होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindu, Lord krishna, Sawan, Uttar pradesh news, लखनऊ