उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किन्नर पर आरोप है कि उसने युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये पूरी घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर की है. बताया जा रहा है कि यहां 25 साल के बिलाल का धीमरवाला निवासी किन्नर मनोज कुमार उर्फ पायल के पास काफी समय से आना-जाना लगा रहता था. युवक ने उसे कुछ पैसे दे रखे थे. गुरुवार को वही पैसे लेने वह किन्नर के पास पहुंचा था.
जब बिलाल वहां पहुंचा तो पहले किन्नर ने बिलाल के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया. इसके बाद नस में इंजेक्शन लगा दिया.
में किन्नर ने धारदार हथियार से बिलाल का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया.घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 19, 2019, 20:07 IST