मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई थी. मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है.
फरीद शम्सी
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर 28 जून की सुबह सड़क दुघर्टना (Road Accident) में एक पुलिसकर्मी सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी. बता दें मुरादाबाद के इस सड़क हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी दुख जाहिर किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से घायल लोगों के उपचार पर नजर रखने के लिए निर्देश दिया. लेकिन बाद में मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैफिक पुलिस पर हाईवे पर वाहन रोककर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे. एसएसपी मुरादाबाद पवन कुमार ने मामले की जांच एएसपी अनिल यादव को सौंपी थी.
एएसपी की जांच में पता चला है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौर और उसके 5 साथी नियम विरुद्ध बिना कंट्रोल रूम को बताएं नेशनल हाईवे पर थाना मझोला इलाके में नियम विरुद्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान हिमाचल प्रदेश से बरेली जा रही एक निजी बस पुलिस द्वारा रोके गए महिंद्रा पिकअप मिनी ट्रक से टकरा गई. हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. पता चला कि हादसे के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौर और उसके पुलिसकर्मी या घायलों की मदद करने के बजाय मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में देर रात एक मृतक यात्री के भाई ने 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाना मझोला में दर्ज कराया था.
मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर तैनात धर्मेंद्र सिंह राठौर 28 जून को सुबह 5:00 बजे बिना मुरादाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना दिए पुलिस की सरकारी इनोवा इंटरसेप्टर गाड़ी लेकर निकला. उसके साथ तीन पुलिसकर्मी व दो होमगार्डों भी थे. ये लेकर नेशनल हाईवे-9 पर थाना मझोला इलाके में पहुंचे. यहां दूसरे राज्यों से आने जाने वाले वाहनों को रोककर चेकिंग करने लगे. इसी दौरान पंजाब नंबर के संगरूर से पीलीभीत के बीसलपुर जा रहे महिंद्रा पिकअप मिनी ट्रक को पुलिस कर्मियों ने रोक लिया और उसके चालक से अवैध वसूली करने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश से बरेली जा रही निजी बस को पुलिसकर्मियों ने अचानक रुकने का इशारा किया.
Moradabad News: भीषण सड़क हादसे में 5 यात्रियों की मौत, हिरासत में ट्रैफिक इंस्पेक्टर
एसपी सिटी मुरादाबाद अमित आनंद ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कराई तो सच सामने आ गया. अब पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र सिंह राठौर को गिरफ्तार कर उसका चिकित्सा परीक्षण कराया. उसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
.
Tags: Moradabad News, Road accident, UP news updates
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही