होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Moradabad News: अवैध शराब की तस्करी से जुड़ी दो महिला तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

Moradabad News: अवैध शराब की तस्करी से जुड़ी दो महिला तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

Moradabad:  अवैध शराब की  तस्करी के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार

Moradabad: अवैध शराब की तस्करी के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार

Moradabad Crime News: पकड़ी गई दोनों आरोपी महिलाएं बार बार यह सफाई देती रही कि उन्हें नहीं पता कि यह शराब बनाने का सामा ...अधिक पढ़ें

    मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में गलशहीद थाना इलाके के असालतपुरा में सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस (Police) के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाई की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान सायमा व शादमा नाम की दो महिलाओं को हिरासत में लेकर जब पूछताछ कर उनके घर की तलाशी ली तो उनके एक कमरे से भारी मात्रा में देसी शराब बनाने का सामान बरामद हुआ. पुलिस ने शराब बनाने का सामान जब्त कर दोनों महिलाओ को हिरसत में लेकर उनके बाकी फरार साथियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है.

    मुरादाबाद आबकारी विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि थाना गलशहीद इलाके के असालतपूरा इलाके में देसी कच्ची शराब अलग-अलग नामों से बनाकर बेची जा रही है. आबकारी विभाग की टीम ने थाना गलशहीद पुलिस के साथ मिलकर उस्मान क़ुरैशी के घर छापा मारा. छापे में पुलिस को शादमा व सायमा नाम की दो महिला मिली. पुलिस ने पूछताछ के बाद घर की तलाशी ली तो पुलिस को 27 हज़ार शराब के पव्वा पैक करने वाले प्रिंटेड ढक्कन, 56 लीटर स्प्रिट, हजारों की तादात में रैपर, 96 पव्वा, 59 नकली QR कोड स्टिकर सहित काफी सामान बरमाद किया.

    पकड़ी गई दोनों आरोपी महिलाएं बार बार यह सफाई देती रही कि उन्हें नहीं पता कि यह शराब बनाने का सामान है. यह सभी सामान उनके भाई उस्मान कुरैशी ने जीशान नाम के व्यक्ति को कमरा किराए पर देकर रखवाया था.

    (रिपोर्ट: फरीद शम्सी)

    Tags: Moradabad News, UP news, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें