उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने मुरादाबाद जिले में
यूपी टीर्ईटी परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया है.
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि बरेली टीम ने 6 साल्वर सचिन, जितेंद्र, विपिन, सौरभ, सिप्पू और मिथिलेश को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अब पूछताछ चल रही है.
बता दें उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स भर्ती के लिए जरूरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी टीईटी की परीक्षा रविवार को इंटेलिजेंस और एसटीएफ की निगरानी में आयोजित की जा रही है. इस बार टीईटी की परीक्षा में करीब 17.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा यूपी के सभी 75 जिलों में बनाए गए 21 हजार से ज्यादा केंद्रों पर दो पालियों में हो रही है.
यूपी में TET परीक्षा आज, STF की निगरानी में 18 लाख कैंडिडेट होंगे शामिल
गौरतलब है टीईटी की परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग पकड़े जाने के बाद योगी सरकार ने पूरी परीक्षा के दौरान इंटेलिजेंस एजेंसियों और एसटीएफ को एलर्ट कर दिया. अथॉरिटी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक परीक्षा के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी हैं.
इसके अलावा अब सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले गेट पर तलाशी के दौरान की वीडियोग्राफी भी कराने का फैसला किया गया है. इस परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवा पाना योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. टीईटी परीक्षा कराने का जिम्मा प्रयागराज में यूपी सरकार की संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी यानी एग्जामिनेशन रेग्युलेटरी अथॉरिटी को मिला है.
मुरादाबाद: ट्रैक पर उतरी देश की पहली मेक इन इंडिया T-18 ट्रेन
अथॉरिटी का दावा है कि सभी जिलों में 36 घंटे पहले ही पेपर पहुंच गए हैं, जो कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच रखे गए हैं. टीचर्स बनने के लिए जरूरी डिग्री के साथ ही टीईटी पास करना जरूरी होता है. टीईटी का पेपर क्वालिफाइंग होता है और अभ्यर्थी को न्यूनतम निर्धारित नंबर हासिल करने होते हैं.
परीक्षा संपन्न करवाने के लिए 1 लाख 33 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा करीब 6000 पर्यवेक्षक, 690 सचल दस्ते और शिक्षा विभाग के 12000 से ज़्यादा कर्मचारियों को भी ड्यूटी में लगाया गया है. सबसे ज्यादा 94 हजार अभ्यर्थी प्रयागराज के 133 केंद्रों पर परीक्षा देंगे. परीक्षा के संचालन के लिए प्रयागराज में पीएनपी के दफ्तर में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसका नंबर 0532- 2466761 है.
पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्यों में दो बिहार के रहने वाले
1. सचिन पुत्र डालचन्द्र, निवासी डी-30, कांषीरामनगर, मुरादाबाद
2. जितेन्द्र कुमार सैनी पुत्र रामसिंह सैनी, निवासी लोधीपुर वीजलपुर, थाना-मझोला, मुरादाबाद
3. विपीन कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी डबुआपुर, थाना-जालौन, जनपद जालौन
4. सौरभ अस्थाना पुत्र गोपाल, अस्थाना मकान नं0 एच-415, आवास विकास कल्यानपुर, कानपुर
5. मिथिलेष पुत्र दामोदर, निवासी-कैराकादू, थाना-गिदोर, जिला-जमुई, बिहार
6. सिप्पू उर्फ सिरदारी, पुत्र राजेन्द्र, निवासी-राहनन, थाना-सिकन्दरा, जमुई, बिहार
ये भी पढ़ें:
प्रयागराज: सलमान खान को धमकी देने वाला शेरू उर्फ शेरा गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवान का शव पहुंचा भदोही, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
VHP की धर्मसभा से पहले बीबीएयू परिसर में छात्रों ने लगाए 'अयोध्या चलो' के पोस्टर
संभल: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ इनामी, दारोगा को लगी गोली
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Special Task Force, Teacher Eligibility Test, Up crime news, Up news in hindi, UP police, Uttarpradesh news, बरेली, मुरादाबाद
FIRST PUBLISHED : November 18, 2018, 12:52 IST