लखनऊ: आज सुबह 11:00 बजे से प्रदेश की सभी तहसीलों पर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन.ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रदर्शन. बढ़ती महंगाई, महिलाओं से दुर्व्यवहा,र स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस को लेकर भी प्रदर्शन. जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा पावर का दुरुपयोग को लेकर राज्यपाल को भेजा जाएगा ज्ञापन.समाजवादी पार्टी के सभी ब्लॉक संगठन,सेक्टर संगठन, बूथ संगठन के पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है.जिला संगठन, फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी- कार्यकर्ता अपनी-अपनी तहसीलों पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शन करेंगे और राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन भेजेंगे. लखनऊ की सभी 5 तहसीलों में भी प्रदर्शन.
लखनऊ: यूपी बोर्ड ने छात्रों के रोल नंबर वेबसाइट पर किए अपलोड. परीक्षा निरस्त होने के कारण नहीं जारी हुए थे प्रवेश पत्र. छात्रों की परेशानी खत्म अब अपने रोल नंबर से देख सकेंगे रिजल्ट.विद्यार्थी अपनी पंजीकरण संख्या अपलोड करके पा सकेंगे रोल नंबर. हाईस्कूल और इंटर के 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट जल्द होगा जारी.
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक का आज दूसरा दिन. सर्किट हाउस में होगी सुबह 9.30 से शुरू होगी बैठक.राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य,मंदिर निर्माण एजेंसियां , जिला प्रशासन के अधिकारी बैठक में होंगे शामिल. बैठक में राम मंदिर निर्माण की प्रगति, बुनियाद में ललितपुर के ग्रेनाइट पत्थरो का प्रयोग व सुरक्षा पर होगी चर्चा.
मुरादाबाद. एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्टीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) गुरुवार सुबह 9:00 बजे गाजियाबाद से हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, संभल के पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलते हुए शाम 4:00 बजे मुरादाबाद (Moradabad) पहुंचेंगे. असदुद्दीन ओवैसी मुरादाबाद के संभल रोड पर डिंगरपुर में पार्टी के लोगों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद मुरादाबाद के गलशहीद चौराहे पर स्थित कब्रिस्तान में जाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नवाब मज्जू खां की क़ब्र पर चादर पोशी करेंगे. एआईएमआईएम आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 100 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. मुरादाबाद भी एआईएमआईएम की लिस्ट में शामिल है. पश्चिम उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद मुस्लिम बहुल जिला माना जाता है और समाजवादी पार्टी का गढ़ भी कहा जाता है. एआईएमआईएम के यहां से चुनाव लड़ने से 2022 में बीजेपी को इसका सीधा फ़ायदा पहुंचेगा. 2017 में मुरादाबाद की 6 विधानसभा सीट में से 2 सीट पर बीजेपी चुनाव जीती थी. अब इस चुनाव में एआईएमआईएम के चुनावी मैदान में उतरने के बाद मुरादाबाद में बीजेपी के लिए चुनाव जीतना आसान नजर होता जा रहा है. मुरादाबाद में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी अपने वोट बैंक के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय का बोर्ड भी जोड़ दी है, लेकिन इस बार एआईएमआईएम का उम्मीदवार चुनावी मैदान में अगर उतरता है तो अल्पसंख्यक वोट में बंटवारा होगा जिसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को मिलेगा. असदुद्दीन ओवैसी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में ताबड़तोड़ दौरे कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. मुरादाबाद के एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष वक़ी रशीद का कहना है कि एआईएमआईएम से चुनाव लड़ने के लिए काफी लोग टिकट मांग रहे हैं और वो भी चुनाव लड़ना चाहते हैं. वक़ी रशीद के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी ने सभी टिकट की मांग करने वालों से आवेदन मांगा है जो भी चुनाव लड़ना चाहते हैं. वह अपना आवेदन पार्टी कार्यालय को दे दें, जहां से साफ छवि व जनता के बीच भारी-भरकम उम्मीदवार को टिकट देकर चुनाव जिताया जा सके.