पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस रील में एक शख्स बुलेट मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहा है. जबकि, दूसरा युवक बुलेट चला रहे युवक के कंधे पर बैठा है. यह वीडियो मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र का है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने स्टंट दिखाने वाले युवकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो में बुलेट पर सवार युवक के कंधे पर बैठा युवक फिल्मी गाना ‘तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना’ पर एक्टिंग कर रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो जैसे ही मुरादाबाद पुलिस के हाथ लगी तो पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए स्टंटबाजों की पहचान की और इनमें से एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
1 स्टंटबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) देहात संदीप कुमार मीणा ने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक बुलेट बाइक पर एक व्यक्ति बैठा है. उसके कंधे पर दूसरा व्यक्ति बैठा है और गाना गाते हुए यह बाइक चला रहे हैं. इसको संज्ञान में लेते हुए मुरादाबाद पुलिस ने एमव्ही एक्ट (मोटर व्हीकल एक्ट) के तहत गाड़ी को जब्त कर सीज कर लिया है. स्टंट दिखा रहे दो व्यक्तियों- इरशाद और गुलाम मोहम्मद में से गुलाम मोहम्मद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दूसरा व्यक्ति इरशाद अभी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Moradabad News, Social media, Up news in hindi, Video Viral