रिपोर्ट : पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. शहर की राजनीति में नये-नये आए एक नेताजी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. वजह है वीडियो. इन तस्वीरों में दिख रहा है मंच सजा है और समाजवादी पार्टी के नेताओं के फोटो वाले बड़े-बड़े बैनर, पोस्टर भी लगे हैं. नेता जी माइक पर दहाड़ें मार कर रोते हुए अपनी बात सामने बैठी भीड़ से कहने की कोशिश करते दिख रहे हैं. नेताजी की आंखों से आंसुओं की धार बह रही है और आसपास खड़े समर्थक जिन्दाबाद के नारे लगाकर उन्हें चुप कराते हुए नजर आ रहे हैं. रोते हुए नेताजी का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
असल में पाकबड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा से अपनी दावेदारी ठोक रहे अय्यूब मलिक वह नेताजी हैं, जो रोते हुए अपने लिए समर्थन जुटाते दिखे. वीडियो की पड़ताल के दौरान आखिरकार न्यूज़18 लोकल की मुलाकात इन नेता जी से पाकबड़ा स्थित इनके कार्यालय पर हो गई. वायरल वीडियो दिखाते हुए जब हमने इनसे पूछा तो इन्होंने एक परिपक्व राजनीतिक की तरह कहा कि वो महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं और मंच के सामने इतनी भीड़ देखकर वह भावुक हो गए थे.
मलिक ने पूरा किस्सा बताते हुए कहा ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के तहत एक रैली निकाली गई थी. मंच के सामने इतनी बड़ी संख्या में बेटियों और महिलाओं की भीड़ देखकर वह भावुक हो गए थे. उनका गला भी रुंध गया. वहां मौजूद किसी साथी ने यह वीडियो बना कर वायरल कर दिया. मलिक ने कहा कि वह समाज की सेवा के लिए आगे आए हैं. अगर लोगों ने उन्हें पाकबड़ा नगर पंचायत का अध्यक्ष चुन लिया, तो वह पूरा जीवन सेवा में ही लगा देंगे.
.
Tags: Moradabad News, Viral video