होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /OMG! नाले में कुर्सी लगाकर चाय की चुस्कियां लेता नजर आया युवक, देखें Viral Video

OMG! नाले में कुर्सी लगाकर चाय की चुस्कियां लेता नजर आया युवक, देखें Viral Video

Moradabad Viral Video: मुरादाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक नाल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. नगर निगम द्वारा काम न करने को लेकर प्रदर्शन तो आपने तरह-तरह के देखे होंगे, लेकिन यूपी के मुरादाबाद में नगर निगम के खिलाफ एक अनोखे प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक नाले के अंदर कुर्सी डालकर बैठा हुआ है और वहीं पर चाय पी रहा है.

युवक ने मुरादाबाद नगर निगम के अधिकारियों पर नाले की सफाई ना करवाने का आरोप लगाया है. युवक के मुताबिक, नगर निगम यह चाहता है कि हम इस गंदगी में रहें, तो हमने नगर निगम की कार्यप्रणाली को देखते हुए यहां पर कुर्सी डालकर रहना शुरू कर दिया है. अगले 2 से 4 दिन में सफाई नहीं होती है, तो हम डबल बेड डाल देंगे. साथ ही युवक ने कहा कि यहीं चूल्हा रखेंगे और खाना पीना शुरू कर देंगे.

काफी समय से नहीं हुई है सफाई
यह वायरल वीडियो मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड 39 के कानूनगोयान मोहल्ले का है. स्थानीय लोग काफी बार नगर निगम से नाले की सफाई की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सफाई नहीं हुई है. यह नाला काफी पुराना है. बार-बार प्रयास करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर यहां के रहने वाले पप्पू नाम के व्यक्ति ने नगर निगम के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. युवक ने नाले के अंदर कुर्सी डालकर चाय पीनी शुरू कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है.

स्थानीय निवासी कई बार कर चुके हैं शिकायत
स्थानीय निवासी डॉ. कौसर हसनैन अख्तर पप्पू ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि इस नाले की काफी लंबे समय से सफाई नहीं हुई है. नाले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. हम लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से नाली की सफाई को लेकर शिकायत की है, लेकिन काफी लंबे समय से यह नाला ऐसे ही पड़ा है. अभी तक इसकी कोई सफाई नहीं हुई है.

Tags: Moradabad News, OMG News, UP news, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें