मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का कहना है कि शराब पीकर ड्राइविंग (Drunk Driving) करने वालों के लाइसेंस (Licence) और वाहन (Vehicle) दोनों जब्त किए जाएं. थोड़ी सी जागरुकता और सख्ती से ही सड़क हादसे रोके जा सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) सिर्फ चालान (Challan) काटने को अपना लक्ष्य न बनाए बल्कि वाहन चालकों को जागरूक भी करे. साथ ही ट्रैफिक पुलिस जांच के नाम पर चौराहों पर आतंक न फैलाएं. सीएम योगी बुधवार को यहां अपने आवास पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे.
दोनों जब्त किए जाएं. जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी ऐसे लोग नहीं सुधरेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में यातायात शिक्षा शामिल होनी चाहिए. यह जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है. स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी है कि घायलों को अच्छा इलाज मिले और समय पर एंबुलेंस की उपलब्धता रहे. नए ट्रॉमा सेंटर्स की स्थापना भी होनी चाहिए.
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के प्रयास सार्थक रहे हैं. रोड एक्सीडेंट में कमी आ रही है. एक्सीडेंट के शिकार लोगों को समय पर इलाज मिल रहा है. रिजल्ट भी अच्छे आ रहे हैं. लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है. दूसरा ये कि आमजन की सहभागिता के बिना इस प्रकार के कार्यक्रम सफल नहीं हो सकते. गौरतलब रहे कि इस रैली में 25 ट्रैफिक पुलिस बाइकर्स, 10 विंटेज कार, 100 बाइकर्स, 100 एनसीसी के कैडेट्स, विभिन्न स्कूलों के 700 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 16, 2019, 13:54 IST