मुज़फ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में शुक्रवार को एक घर से मगरमच्छ के दर्जन भर अंडे मिलने से सनसनी फ़ैल गई. इनमें से तक़रीबन पांच अंडों से देखते ही देखते मगरमच्छ के बच्चे भी बाहर आ गए, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा एक प्लास्टिक की टोकरी में सुरक्षित रखा गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ये मामला पुरकाज़ी नगर पंचायत के खाद्दर क्षेत्र स्थित भदौला गांव का है, जहां शुक्रवार सुबह सवेरे अरुण त्यागी नाम के एक ग्रामीण के घर से मगरमच्छ के तक़रीबन एक दर्जन अंडे मिलने से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई. इसके कुछ ही देर बाद इन अंडों से कोई 5 मगरमच्छ के बच्चे बाहर निकल आए, जबकि बाकि के बचे अंडे टूट गए. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में क़ैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी गांव में पहुंचकर इन मगरमच्छ के बच्चों को अपने साथ ले गए. जानकारी के मुताबिक़ जिस घर से ये मगरमच्छ के अंडे मिले हैं, वह घर सोनाली नदी से निकलने वाले एक नाले के पास है. इसके चलते दो साल पहले भी यहां से एक विशालकाय मगरमच्छ निकला, जिसे उसे समय वन विभाग की टीम ने यहां से पकड़कर कही दूर छोड़ दिया था. हालांकि आज अचानक इतने अंडों के निकलने से इस समय क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
यहां के लोगों ने हाल फिलहाल में एक बड़े मगरमच्छ को भी कई बार गन्ने के खेत में आते-जाते देखा है, जिसका फोटो भी ग्रामीणों ने खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. आशंका जताई जा रही है कि ये बच्चे भी इसी बड़े मगरमच्छ के है, जिसे ग्रामीणों ने खेत में देखा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crocodile, Muzaffarnagar news