द्वारा हनुमान जी को दलित बताए जाने के बयान पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि दलितों को देशभर के सभी हनुमान मंदिरों पर कब्जा कर लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिरों के पुजारी भी दलित ही होने चाहिए.
कलक्ट्रेट में शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा महत्वपूर्ण विषयों से ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक मुद्दों को हवा देती है.
भीम आर्मी चीफ ने कहा, "मंदिरों में जो चंदा और चढ़ावा आता है, उसे भी दलित अपने पास रखें." उन्होंने कहा कि जब वीर हनुमान हमारे पूर्वज हैं तो मंदिर भी हमारे हुए. अयोध्या दौरे के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर तनावपूर्ण माहौल बना दिया गया, जिससे वहां का दलित, मुसलमान और पिछड़े असुरक्षित महसूस कर रहे थे. अमर उजाला ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. उत्तर प्रदेश के अखबारों की ये हैं कुछ अन्य अहम खबरें...
दैनिक जागरण ने मुलायम परिवार की खबर को प्रमुखता से जगह दी है, जहां शिवपाल सिंह के अलग पार्टी बनाने के बाद सैफई परिवार 7 दिसंबर को एक मंच पर होगा. सपा संरक्षक मुलायम सिंह- अखिलेश यादव के साथ रामगोपाल यादव और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे.
हिंदुस्तान अखबार ने हनुमानजी पर जातिगत बयानों की खबर को पेज पर प्रमुख स्थान दिया है. खबर के मुताबिक, दलित उत्थान के बैनर तले दलित समाज के कुछ लोग लखनऊ में शनिवार को हजरतगंज के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंच गए. यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया और सांकेतिक रूप से मंदिर पर कब्जे का प्रयास किया.
गाजियाबाद में एक परिवार द्वारा तय शादी के टूटने पर निराश एक लड़का और लड़की ने होटल में जहर खाकर जान देने की कोशिश की. इस खबर को नवभारत टाइम्स ने प्रमुखता दी है. इसमें लड़की की मौत हो गई, वहीं लड़के की हालत भी नाजुक बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 02, 2018, 06:24 IST