लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले चरण का मतदान जारी रही है. उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच पश्चिम यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने आरोप लगाया है कि बुर्के वाली महिलाओं की चेकिंग नहीं की जा रही है, जिसके चलते फर्जी वोट डाले जा रहे हैं.
पर वोटों के ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बुर्के में आकर कौन कितना वोट डाल रहा है क्या पता. कई जगहों पर पोलिंग पार्टियों पर दबाव बनाया जा रहा है. मुझे लगता है कि फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. अगर इसकी जांच नहीं होती है तो मैं दोबारा मतदान की मांग करूंगा.
ने कहा कि मैं सब देख रहा हूं, यहां सब ठीक चल रहा है. अगर संजीव बालियान को हताशा है तो चुनाव आयोग से बात कर लें. बालियान को उल्टी सीधी बातें करने की आदत है. उधर, बुरके में वोट डालकर आई महिलाओँ का कहना है कि सबका चेहरा चैक किया जा रहा है, अंदर लेडी कॉन्स्टेबल सबका चेहर देख रही हैं.
का मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता चौधरी अजित सिंह से है. पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर लोकसभा सीट शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 11, 2019, 10:00 IST