नवरात्र में भूलकर भी ना करें शराब वह मांस का सेवन
रिपोर्ट : अनमोल कुमार
मुजफ्फरनगर. सनातन धर्म के लोग चैत्र नवरात्र का पर्व बड़े धूमधाम से मनाते हैं. साल में नवरात्र का पर्व चार बार होता है. इसमें विशेष रूप से शारदीय और चैत्र नवरात्रि प्रचलन में है. दो बार गुप्त नवरात्र पड़ता है जिसका प्रचलन ज्यादातर साधु-संतों में देखा जाता है. चैत्र और शारदीय नवरात्र का प्रचलन सनातन धर्म में विधि-विधान पूर्वक मनाया जाता है. इस वर्ष चैत्र रामनवमी का पर्व 22 मार्च से 30 मार्च तक रहेगा. इस दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा-आराधना की जाती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के त्योहार में व्रत रखने और 9 दिनों तक माता दुर्गा की उपासना करने के दौरान बहुत सी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. मुजफ्फरनगर समेत यूपी और देश के कई हिस्सों में कई तरह की बातें प्रचलित हैं. इन धारणाओं के आधार पर आइए जानते हैं नवरात्रि में कौन से काम न करने की बातें कही जाती हैं.
लेदर की चीज का न करें उपयोग
नवरात्रि मैं किसी भी प्रकार के चमड़े की चीज जैसे बेल्ट, पर्स , जूते आदि पहनने से बचना चाहिए.. इन दिनों में चमड़ा पहनना अशुभ माना जाता है.
नवरात्रि में शराब व मांस का न करें सेवन
नवरात्रि के इन 9 दिनों में शराब व मांस का सेवन करना पूरी तरह से वर्जित माना जाता है. कहते हैं इन दिनों में जिस घर में शराब वह मांस का सेवन किया जाता है, उस घर में मां दुर्गा प्रवेश नहीं करतीं. ऐसा करने वाले व्यक्तियों से मां रूठ जाती हैं.
साफ सफाई पर रखे विशेष ध्यान
नवरात्रि से पहले दिन घर की साफ सफाई कर ले. मंदिर को भी अच्छी तरह से साफ सफाई कर मंदिर को सुसज्जित ढंग से सजाएं. घर में किसी भी प्रकार की गंदगी ना होने दें.
अशुभ या अपशब्द व झूठ बोलने से बचना चाहिए
माता रानी के सभी भक्तों को नवरात्रि के दौरान अशुभ या अपशब्द बोलने के साथ-साथ किसी भी प्रकार का झूठ किसी से नहीं बोलना चाहिए. इन गलतियों से बचकर मां दुर्गा की पूजा उपासना जिस घर में होती है. उस घर में मां दुर्गा प्रवेश करती हैं. साथ ही मां दुर्गा की कृपा उस परिवार पर सदैव बनी रहती है.
नवरात्रि के दौरान न काटे नाखून
इन 9 दिनों के दौरान नाखून काटने की मनाही होती है. कहते हैं नवरात्रों के शुभ दिनों में नाखून काटने से मां दुर्गा नाराज होती हैं.
नवरात्रों में रखे सात्त्विकता
नवरात्रों के दिन में सभी भक्तों को सात्त्विकता का पूरी तरह से पालन करना चाहिए. इन नवरात्रों में लहसुन प्याज का भूल कर भी सेवन नहीं करना चाहिए.
नवरात्रों के दौरान न कटवाएं बाल
नवरात्रि के इन दिनों में बालों की कटिंग वह शेविंग करने से बचना चाहिए. जो लोग नवरात्रों में कटिंग या शेविंग कराते हैं, उन्हें भविष्य में सफलता की प्राप्ति नहीं होती है.
नोट : (यह खबर मान्यताओं पर आधारित है, News18 Local इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है)
.
Tags: Chaitra Navratri, Muzaffarnagar news
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!
फायदेमंद होते है घुंघराले बाल, मानव विकास में भी रहा है उनका योगदान- शोध