होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Crime News: देहरादून के प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया जहर, प्रेमी की मौत, युवती की हालत गंभीर

Crime News: देहरादून के प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया जहर, प्रेमी की मौत, युवती की हालत गंभीर

देहरादून के प्रेमी युगल ने मुज़फ्फरनगर हाइवे पर खाया जहर

देहरादून के प्रेमी युगल ने मुज़फ्फरनगर हाइवे पर खाया जहर

Extramarital Affair: मृतक युवक की पहचान देहरादून के केदारपुरम के रहनेवाले अमनदीप जायसवाल के रूप में हुई है, जबकि युवती ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : बिनेश पंवार

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे-58 पर बुधवार को कार सवार एक प्रेमी युगल ने जहर का सेवन कर लिया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेरठ रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से यह प्रेमी युगल 2 दिन से फरार चल रहा था.

यह मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे-58 का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लावारिस हालत में खड़ी स्विफ्ट कार से बदबू आ रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब कार को खोला तो देखा कि उसमें युवक और युवती बेसुध हालत में पड़े हैं. पुलिस ने कार से जहरीले पदार्थ की खाली शीशी बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने युवक-युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की मौत हो गई, जबकि युवती को डॉक्टर ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया है.

घर से फरार था प्रेमी जोड़ा

मृतक युवक की पहचान देहरादून के केदारपुरम के रहनेवाले अमनदीप जायसवाल के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान इंद्रेश नगर देहरादून की रहनेवाली पल्लवी के रूप में. बताया जा रहा है कि अमनदीप शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है, जबकि पल्लवी अविवाहित. दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम था. 2 दिन पूर्व दोनों घर से फरार हो गए थे. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में जब पता किया गया तो देहरादून डालनवाला थाने में एक मुकदमा भी पंजीकृत है. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में प्रेमी युगल के परिजनों को सूचित कर दिया है. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के मुताबिक, नई मंडी पुलिस को सूचना मिली कि सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में एक महिला और एक पुरुष बेहोश अवस्था में पड़े हैं. जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई. फिलहाल अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Dehradun Crime News, Muzaffarnagar news, Suicide attempt

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें