होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Muzaffarnagar News: 24 मार्च को लगेगा 'ईट राइट मेला', व्यंजनों के लगेंगे स्टाल

Muzaffarnagar News: 24 मार्च को लगेगा 'ईट राइट मेला', व्यंजनों के लगेंगे स्टाल

मेले में लगेगे निशुल्क चिकित्सा कैंप.

मेले में लगेगे निशुल्क चिकित्सा कैंप.

मेला प्रांगण में खानपान से संबंधित तरह-तरह के स्टाल लगाए जाएंगे, जो आम जनमा को उनके खानपान की आदतों के संबंध में जानकार ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अनमोल कुमार

मुजफ्फरनगर.  मुजफ्फरनगर के लोगों को 24 मार्च को मोटे अनाज यानी सुपर फूड से बने व्यंजनों का स्वाद लेने का मौका होगा. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ईट राइट मेला/प्रदर्शनी का आयोजन क्रीडा स्थल, राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में होगा. भारत सरकार के आग्रह पर यूनाइटेड नेशंस ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में स्वीकार किया है. इस मेले के माध्यम से किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

मेले में लगेगे निशुल्क चिकित्सा कैंप

मेला प्रांगण में खानपान से संबंधित तरह-तरह के स्टाल लगाए जाएंगे, जो आम जनमानस को उनके खानपान की आदतों के संबंध में जानकारी देंगे. इस मेले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाकर आम जनमानस को उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी भी प्रदान की जाएगी.

मुजफ्फरनगर जनपद में खाद्य रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

जनपद में मिलेट से संबंधित खाद्य कारोबारी भी भाग ले रहे हैं. इस मेले में मोटे अनाज/ओ. डी. ओ.पी(गुड) से संबंधित रोजगार की संभावनाओं पर विचार विमर्श भी होगा. इससे मुजफ्फरनगर जनपद में खाद्य रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. ईट राइट मेला/ प्रदर्शनी 2023 को सफल बनाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अन्य विभागों से भी सहयोग ले रहा है. इस क्रम में खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, कृषि विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग इत्यादि के स्टाल भी लगाए जाएंगे.

Tags: Latest hindi news, Muzaffarnagar news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें