Khatauli Vidhansabha Upchunav Result: खतौली सीट भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े एक मामले में सजा सुनाये जाने के कारण उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई थी. भाजपा ने इस सीट पर उनकी पत्नी राजकुमारी सैनी को उम्मीदवार बनाया था. यह सीट सपा गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को मिली थी, जिसने यहां मदन भैया को प्रत्याशी बनाया था.
Khatauli By-Election Result: उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मदन भैया ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की राजकुमारी सैनी को 22143 मतों से हराकर भाजपा से यह सीट छीनी. मदन भैया को 97 हजार 139 मत मिले, जबकि राजकुमारी को 74 हजार 996 वोट हासिल हुए.
अधिक पढ़ें ...मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी मदन भैया जीत चुके हैं. उन्होंने अपने नजीदीकी प्रत्याशी को 22165 वोटों हराया है.
मुजफ्फरनगर के खतौली उपचुनाव में 22वें राउंड की गिनती के बाद आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया 12436 वोटों से आगे. आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया को 22 राउंड तक कुल 77067 वोट मिले.
खतौली उपचुनाव में 22वें राउंड की गिनती के बाद आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया 12436 वोटों से आगे. आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया को 22 राउंड तक कुल 77067 वोट मिले। बीजेपी की राजकुमारी सैनी को 22 राउंड तक कुल 64631 वोट मिले. अभी 6 राउंड की गिनती बाकी है.
मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा सीट पर सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया बीजेपी के राजकुमारी सैनी से 13470 वोटों से आगे चल रहे हैं.
खतौली विधानसभा उपचुनाव में सपा और रालोद प्रत्याशी मदन भैया 18वें राउंड के बाद 13453 वोटों से आगे चल रहे हैं. आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया को 18 राउंड तक मिले कुल वोट 65186. बीजेपी राजकुमारी सैनी को मिले कुल वोट 51733.
खतौली विधानसभा उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी मदन भैया 11 वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की राजकुमारी सैनी से 11238 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी 17 राउंड की गिनती बाकी है.
खतौली उपचुनाव में रालोद के प्रत्याशी मदन भैया बीजेपी की राजकुमारी सैनी से 9925 वोटों से आगे चल रहे हैं.
खतौली विधानसभा उपचुनाव में 9वें राउंड की गिनती के बाद रालोद के मदन भैया बीजेपी की राजकुमारी सैनी से 8532 वोटों से आगे चल रहे हैं.
खतौली उपचुनाव में 8वें राउंड के बाद 7693 वोटों से आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया आगे चल रहे हैं. बीजेपी की राजकुमारी सैनी चल रही हैं पीछे.
मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में पांचवें राउंड के बाद रालोद प्रत्याशी मदन भैया 7847 वोटों से बीजेपी की राजकुमार सैनी से आगे चल रहे हैं. मदन भैया को 19317 और राजकुमारी सैनी को 11470 वोट मिले हैं.
खतौली उपचुनाव में चौथे राउंड की गिनती के बाद RLD प्रत्याशी मदन भैया ने 6025 मतों की बढ़त बना ली है. मदन भैया को 15395 और बीजेपी की राजकुमारी सैनी को 9370 वोट मिले हैं.
Khatauli Byelection Result: तीसरे राउंड की गिनती के बाद खतौली उपचुनाव में रालोद के मदन भैया 853 वोटों से आगे चल रहे हैं. मदन भैया को 3211 और बीजेपी की राजकुमारी सैनी को 2358 वोट मिले हैं.
Khatauli By-election Result: दूसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की राजकुमार सैनी ने रालोद के मदन भैया पर 970 वोटों की बढ़त बना ली है. राजकुमारी सैनी को 6442 तो मदन भैया को 4085 वोट मिले हैं.
Khatauli Byelection Result: पहले राउंड की गिनती के बाद सपा-रालोद गठबंधन के मदन भैया बीजेपी की राजकुमारी सैनी से आगे चल रहे हैं.
Khatauli Byelection Result: पोस्टल बैलट की गिनती में बीजेपी की राजकुमारी सैनी ने रालोद के मदन भैया पर बनाई बढ़त.
मैनपुरी खतौली विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. उसके बाद ईवीएम खोली जाएगी। उम्मीद है कि 12 बजे तक परिणाम सामने होंगे.
Khautauli Upchunav Result: खतौली सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. जिला प्रसाशन की तरफ से काउंटिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है. सुबह 8 बजे ईवीएम मशीन खोली जाएगी. पहला रुझान साढ़े आठ बजे तक आने की उम्मीद है.
खतौली विधानसभा के लिए उपचुनाव बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी की मुजफ्फरनगर दंगों में सजायाफ्ता होने के बाद उनकी सदस्य्ता रद्द होने की वजह से हुआ. बीजेपी ने इस सीट से विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा है. उनके मुकाबले सपा गठबंधन की तरफ से रालोद के मदन भैया प्रत्याशी है. खतौली विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है. इस उपचुनाव में भी विरासत को बचाने की कवायद है.