रिपोर्ट- अनमोल कुमार
मुजफ्फरनगर: आज तक आपने नई नई फैंसी मोटरसाइकिल, स्कूटर, स्कूटी देखी होगी. उन फैंसी स्कूटर या बाइकों को देखकर कोई भी व्यक्ति उनकी और आकर्षित हो जाता होगा. लेकिन जनपद मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति के पास आज भी लम्ब्रेटा स्कूटर है. ये स्कूटर आज भी पहले जैसा ही चलता है. लम्ब्रेटा स्कूटर की खास बात यह है कि यह स्कूटर पूरा का पूरा स्टील का बना हुआ है. इस स्कूटर को इटली में 1967 में तैयार किया गया था. News18 लोकल की टीम को लम्ब्रेटा स्कूटर के मालिक दिलशाद अहमद ने बताया कि ये स्कूटर उनके पिताजी लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि यह स्कूटर भले ही इतना पुराना हो गया हो. लेकिन जब भी हम इसे स्टार्ट करते हैं तो एक ही किक में स्टार्ट हो जाता है, जोकि आज भी लगभग 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर चलता है.
उन्होंने बताया कि आज भी इस स्कूटर की सर्विस कराते है. कोई भी परेशानी इस स्कूटर की सर्विस कराने में नहीं आती क्योंकि आज भी इसका सारा सामान मार्केट में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि स्टील से बने होने के कारण इस स्कूटर की खास बात यह भी है कि यह बहुत ही मजबूत और भारी भी है.
इस स्कूटर को नहीं चाहते है बेचना
स्कूटर मालिक दिलशाद अहमद ने बताया कि इतना पुराना होने के बाद भी हम स्कूटर को नहीं बेचते, क्योंकि यह हमारे पिताजी की निशानी है. इस स्कूटर को हमारे पिताजी लेकर आए थे और स्कूटर से ही मैंने वाहन चलाना भी सीखा था. इस स्कूटर को हम अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और अपने बच्चे की तरह ही इसकी देखरेख करते हैं. आज भी इस स्कूटर को वैसे ही हमारे पास रखा गया है, हर रोज हम इसकी साफ-सफाई भी करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Automobile, Muzaffarnagar news, UP news