मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में नेशनल हाईवे पर तेज गति से दौड़ रही एक मारुति कार ने एक 6 वर्ष की मासूम बच्ची को उड़ा दिया. कार रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद मासूम कई फुट दूर रोड पर जा गिरी. टक्कर के बाद कार चालक रुका नहीं और मौके से फरार हो गए. गनीमत रही कि गंभीर रूप से घायल लड़की की हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल, पुलिस कार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. एक्सीडेंट की ये दिल दहला देने वाली पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरअसल, मामला थाना पुरकाजी क्षेत्र के नेशनल हाईवे नंबर-58 का है, जहां मंगलवार को 6 वर्षीय मासूम आयशा सड़क पार कर रही थी. तभी सामने से तेज गति से आ रही मारूति कार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि मासूम आयशा सड़क से कई फुट दूर जाकर गिरी. इस बीच मारुति कार सवार युवक फरार हो गया और मासूम सड़क पर तड़पती रह गई. आसपास खड़े लोगों ने भागकर मासुम आयशा को उठाया और पुरकाजी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने आयशा की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस आरोपी ड्राइवर व कार की तलाश में जुट गई है.
जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची खतरे से बाहर है. एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुरे पुरकाजी में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है. कल वहां एक एक्सीडेंट हुआ था. उसमे केवल ये पता चला की कोई लाल गाड़ी है. स्थीनय लोगो ने रोड से गुजर रही एक लाल गाड़ी को पकड़ लिया था. जबकि एक्सीडेंट दूसरी गाड़ी से हुआ था. बाद में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पता चला की एक्सीडेंट उस गाड़ी से नहीं दूसरी गाड़ी से हुआ था. फुटेज से पुलिस को मदद मिली की एक बेकसूर व्यक्ति बच गया और जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था उसका पता चल गया है.
यह भी पढ़ें:
VIDEO: शामली के इस हॉस्पिटल में 8वीं पास कर रहा सर्जरी, कंपाउंडर दे रही एनेस्थीसिया
योगी राज में अब भगवा रंग में रंगा मुजफ्फरनगर का टोल प्लाजा
.
Tags: मुजफ्फरनगर
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के