होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Muzaffarnagar News : यूपी में एक बार फिर किसानों की महापंचायत, 20 हजार से अधिक किसान इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Muzaffarnagar News : यूपी में एक बार फिर किसानों की महापंचायत, 20 हजार से अधिक किसान इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक

भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक

भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि मेरठ कि किसान महापंचायत किसानों के सम्मान का विषय है। क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अनमोल कुमार

मुजफ्फरनगर. भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के द्वारा 15 मार्च को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में मेरठ, सहारनपुर मंडल के सभी जनपदों से किसान पहुंचेंगे। इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली एवं अन्य वाहनों से पहुंचेंगे।

महापंचायत में क्या रहेंगे मुद्दे

आपके शहर से (मेरठ)

किसान महापंचायत में गन्ना मूल्य बढ़ाने गन्ना भुगतान बिजली, आवारा पशु, आलू का दाम गिरने एवं स्टोरेज जैसे मुख्य मुद्दे रहेंगे। इस महापंचायत में मुजफ्फरनगर मेरठ हापुड़ बुलंदशहर बागपत आदि जिलों के द्वारा किसानों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी। जिसमें किसानों के लिए 20 लंगर /भंडारे लगाने का निर्णय लिया गया है. ताकि किसी भी किसान भाई को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।

कब और कहां होगी महापंचायत

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि इस महापंचायत का आयोजन 15 मार्च को मेरठ में कमिश्नरी चौराहा पर किया जाएगा। इस महापंचायत में मेरठ सहारनपुर मुरादाबाद बागपत बुलंदशहर सहित आदि जिलों से लगभग 20,000 से अधिक किसान भाग लेंगे।

भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि मेरठ कि किसान महापंचायत किसानों के सम्मान का विषय है. इसमें सभी कार्यकर्ता पूरी जी जान से कार्य करें हैं। किसानों के सभी मुद्दों पर मेरठ से हुंकार भरी जाएगी किसानों के सम्मान स्वाभिमान की रक्षा हेतु सभी किसान मेरठ में भागीदारी सुनिश्चित करें। मेरठ की यह किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी पंचायत में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के चेयरमैन गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहेंगे।

Tags: Muzaffarnagar news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें