यूपी में लगातार रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं.ताजा मामला मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र का है, जहां गांव के ही एक शख्स ने नाबालिग के साथ रेप का प्रयास किया. बच्ची किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर निकल घर पहुंची, जहां उसने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. वहीं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र का है, जहां गांव जौली में पंचायत में एक युवक को थप्पड़ और जूते मारने का वीडियो वायरल हुआ था. जब वीडियो की पड़ताल की गई तो मामला छेड़खानी और रेप का पाया गया. इसमें गांव के एक युवक ललित द्वारा गांव की एक नाबालिग बच्ची को उस समय दबोच लिया था, जब वह आरोपी की आटा चक्की से तेल लेने गई थी. आरोपी युवक ने उसके साथ रेप का प्रयास किया. पीड़िता आरोपी के चंगुल से किसी तरह बच कर अपने घर पहुंची जहां,उसने अपने साथ हुआ पूरा मामला अपने परिजनों को बताया. इसके बाद पीड़िता युवती का पिता आरोपी युवक के घर पहुंचा.
यह भी पढ़ें:भगवान राम भी आ जाएं तो 'रेप' की घटनाएं रोकी नहीं जा सकती: BJP विधायक
यह भी पढ़ें: रेप करने में असफल रहे तो लहूलुहान किया महिला का प्राइवेट पार्ट, केस दर्ज
घटना के बाद गांव में पंचायत बुलाई गई और इस पंचायत के तुगलकी फरमान के मुताबिक आरोपी युवक को बुलाकर पीड़ित युवती की मां से चार थप्पड़ मरवाये गए और पीड़िता के पिता ने भी आरोपी युवक की जूतों से पिटाई की. पंचायत में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में ये वीडियो बना लिया और यह वायरल कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामला खुलकर सामने आ गया. वहीं वीडियो के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी ओर पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया जब इस बारे में पीड़ित लड़की के पिता से पूछा गया तो उन्होंने कहा की वे इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं चाहते हैं.
.
WWE को मिला नया World Heavyweight चैंपियन, सेथ रोलिंस ने एजे स्टाइल को हराया, ट्रिपल एच ने मनाया जश्न
सुपरस्टार ने पहले गोविंदा को फिल्म के लिए मनाया, फिर सेट पर धमकाया, डर से शूटिंग करने नहीं पहुंचे चीची
बेपनाह खूबसूरत, लेकिन कद से मात खा गईं 5 हीरोइन, जया बच्चन को भी होना पड़ा था निराश, फिर मेहनत से पलट दी कायनात